मुंबई. बॉलीवुड और बॉक्स ऑफिस के लिए पिछले कुछ महीने काफी बुरे रहे हैं। आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा, अक्षय कुमार की रक्षा बंधन, सम्राट पृथ्वीराज, रणबीर कपूर की शमशेरा समेत कई फिल्में बुरी तरह फ्लॉप हुई है। अब द कश्मीर फाइल्स के एक्टर अनुपम खेर ने फिल्मों के फ्लॉप होने की वजह बताई है। Times Now Navbharat की एडिटर इन चीफ नाविका कुमार से बातचीत में अनुपम खेर ने कहा, 'मैं कोई एक्सपर्ट नहीं हूं लेकिन, फिल्म इंडस्ट्री का एक सदस्य होने के नाते मैं ये कहूंगा कि पिछले दो साल से जब से ये वैश्विक महामारी चल रही थी, दर्शकों में कुछ बदलाव आया है। ओटीटी ने एक बड़ा रोल निभाया है। जहां तक फिल्में न चलने का सवाल है तो लोग बाहर नहीं जाना चाहते हैं। लेकिन, इस दौरान कई फिल्मों ने अच्छा भी किया है। मैंने अभी न ही लाल सिंह चड्ढा या रक्षा बंधन देखी है। लेकिन, मुझे लगता है कि ये इतनी अच्छी फिल्में नहीं थी। शायद दूसरी फिल्में ज्यादा अच्छी थी जैसे आरआरआर, केजीएफ 2, पुष्पा। थोड़ा हमें भी खुद का अवलोकन करना होगा कि हम क्या करना चाहते हैं। क्या हम बबल गम फिल्म बनाने चाहते हैं या फिर कुछ ऐसा बनाना चाहते हैं जो रियल हो और भारत केंद्रित हो क्योंकि साउथ की तीनों फिल्म भारत केंद्रित फिल्में थी।'