मुंबई. तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की फिल्म सांड की आंख का नया गाना आसमां रिलीज हो गया है। इस गाने के जरिए आशा भोसले ने एक बार फिर बॉलीवुड प्लेबैक सिंगिंग में वापसी की है। ये फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज हो रही है।
गाने में भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू शूटर दादी चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर के किरदार में नजर आ रही हैं। गाने में दिखाया कि शूटर दादियां अपनी पोती को गोल्ड मेडल जीतने के लिए प्रेरित कर रही हैं।
तापसी कह रही हैं, जान लगाकर कोशिश करना। थारा एक मेडल इस गांव की हर एक छोरी की आगे की जिंदगी तय करेगा। वहीं, भूमि कह रही हैं- यो मटका फिर से भरना है। और बेबी गोल्ड- गोल्ड।
2016 में रिकॉर्ड की थी आखिरी एलबम
सांड की आंख के आसमां गाने को विशाल मिश्रा ने म्यूजिक दिया है। वहीं, गाने के लिरिक्स राज शेखर ने लिखे हैं। सांड की आंख में भूमि और तापसी के अलावा प्रकाश झा और विनीत कुमार भी अहम रोल में हैं।
आशा भोसले लगभग तीन साल प्लेबैक सिंगिंग में वापसी कर रही हैं। उन्होंने आखिरी बार साल 2016 में म्यूजिक एलबम 82 का गाना रिकॉर्ड किया था। आशा ने पिछले महीने ही अपना 88वां बर्थडे मनाया है।
हाउसफुल 4 से होग क्लैश
सांड की आंख दिवाली में अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 4 और राजकुमार राव की फिल्म मेड इन चाइना से टक्कर लेगी। इस फिल्म में दोनों एक्ट्रेस पहली बार 60 साल की एक बुजुर्ग महिला का किरदार निभाने वाली हैं।
सांड की आंख से स्क्रिप्ट राइटर तुषार हीरानंदानी बतौर डायरेक्टर डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म को अनुराग कश्यप, रिलायंस एंटरटेनमेंट, निधि परमार अन्य मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म की कहानी बागपत के जोहरी गांव की रहने वाली शूटर दादी चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर के जीवन पर आधारित है।