- अनुपम खेर को बॉलीवुड में 37 साल हो गए हैं।
- अनुपम खेर ने फिल्म सारांश से डेब्यू किया था।
- संघर्ष के दिनों में अनुपम खेर रेलवे प्लेटफॉर्म पर रात गुजारा करते थे।
मुंबई. अनुपम खेर को बॉलीवुड में 37 साल पूरे हो गए हैं। 25 मार्च 1984 को उन्होंने महेश भट्ट की फिल्म सारांश से डेब्यू किया था। फिल्म में 28 साल के अनुपम खेर ने ने 70 साल के बूढ़े शख्स का किरदार निभाया था।
सारांश फिल्म को महेश भट्ट ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में अनुपम खेर ने एक ऐसे पिता का किरदार निभाया था, जिसके बेटे का निधन हो जाता है। उनके अपोजिट रोहिनी हट्टंगड़ी थीं।
अनुपम खेर की सारांश को लेकर महेश भट्ट से बहस भी हो गई थी। दरअसल महेश भट्ट फिल्म में अनुपम खेर को रिप्लेस करना चाहते थे। वह संजीव कुमार को लेना चाहते थे। इस बात से नाराज अनुपम खेर ने महेश भट्ट को काफी खरी खोटी सुनाई थी।
रेलवे प्लेटफॉर्म में गुजारी रात
संघर्षों के दिनों में अनुपम खेर ने रेलवे प्लेटफॉर्म पर रात गुजारा करते थे। अनुपम खेर ने अपनी स्ट्रगल के बारे में एक इंटरव्यू में कहा, 'मैं मुंबई कलाकार बनने आया। उस समय मेरी जेब में कुल 37 रुपये थे। उन दिनों मैं रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर सोता था।'
ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे पेज में अनुपम खेर ने लिखा, 'मां ने अच्छे स्कूल में पढ़ाने के लिए अपने गहने तक बेच दिए थे।हालांकि, पढ़ाई में ज्यादा अच्छे नहीं थे, जिसके चलते उनकी मां परेशान रहती थी।'
शेयर किया इमोशनल वीडियो
सारांश के 37 साल पूरे होने पर अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'आज भी जब मैं मेरा नाम मेरी पहली फिल्म सारांश की शुरुआत में देखता हूं तो मैं भावुक हो जाता हूं।'
अनुपम खेर आगे लिखते हैं, 'मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि कल 25 मई को मैं सिनेमा में 37 साल पूरे कर लूंगा। भगवान हमेशा मेरे प्रति दयालु रहा। एक दिन बाकि है मेरे फिल्मों में 37वें जन्मदिन में और भी कल आए।'