- मलायलम फिल्म ए.के.अयप्पन कोशियम के लिए डायरेक्टर सच्चिदानंदन को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला।
- के.आर. सच्चिदानंदन को ये अवॉर्ड मरणोपरांत दिया गया है।
- साल 2020 में सच्चिदानंदन का निधन हो गया था।
Sachidanandan K.R Facts. 68वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स (68th National Film Awards) में फीचर फिल्म की श्रेणी में बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मरणोपरांत सच्चिदानंदनंन के.आर (Sachidanandan KR) को मलायलम फिल्म ए.के.अयप्पन कोशियम के लिए दिया गया। बेस्ट डायरेक्टर के अलावा फिल्म ने कई दूसरी कैटेगरी में भी नेशनल फिल्म अवॉर्ड अपने नाम किए हैं। ए.के.अयप्पन कोशियम फिल्म साल 2020 में रिलीज हुई थी। फिल्म रिलीज होने के चार महीने बाद यानी 18 जून 2020 को सच्चिदानंदन का 47 साल की उम्र में निधन हो गया था।
सच्चिदानंदन के.आर.को फैंस सैची (Sachy) नाम से जानते हैं। उनका जन्म क्रिसमस डे यानी 25 दिसंबर 1972 को केरला के थ्रिसुर जिले के कोडुंगल्लूर में हुआ था। उन्होंने एस.एन.एम कॉलेज से कॉमर्स की डिग्री ली थी। वहीं, गर्वनमेंट लॉ कॉलेज एरनाकुलम से वकालत की डिग्री ली थी। इसके बाद उन्होंने केरल हाईकोर्ट में क्रिमिल लॉ और कॉन्स्टीट्यूशनल लॉ की प्रैक्टिस की थी। कॉलेज के दौरान वह फिल्म सोसाइटी और थिएटर में काफी एक्टिव थे। इस दौरान उन्होंने कई प्ले भी डायरेक्ट किए थे। सैची ने राइटर सेथुनाथ के साथ मिलकर अपना वेंचर खोला। दोनों ने बतौर राइटर फिल्म चॉकलेट से डेब्यू किया, जो काफी सफल रही थी।
कई हिट फिल्मों में किया काम
सच्चिदानंदन और सेथुनाथ की जोड़ी ने फिल्म रॉबिनहुड, मेकअप मैन, सीनियर्स जैसी फिल्मों में साथ काम किया। साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म डबल्स के बाद दोनों की जुड़ी टूट गई थी। साल 2015 में आई फिल्म अनारकली से उन्होंने बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया था। इससे पहले उन्होंने रन बेबी रन, चेट्टायीस, रामलीला, शेरलॉक टॉम्स और ड्राइविंग लाइसेंस में बतौर राइटर काम किया था। साल 2020 में रिलीज हुई फिल्म ए.के.अयप्पन कोशियम बतौर डायरेक्टर उनकी दूसरी फिल्म थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 52 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
18 जून 2020 को 47 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से सच्चिदानंदन का निधन हो गया था। इससे पहले उनकी हिप रिप्लेसमेंट की सर्जरी हुई थी। कार्डियक अरेस्ट के बाद उन्हें जुबली मिशन अस्पताल ले जाया गया था। उन्हें दो दिन तक क्रिटिकल केयर यूनिट और वेंटिलेटर सपोर्ट में रखा गया था। 18 जून 2020 की सुबह 9.30 बजे डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।