- कमाल आर खान यानी केआरके ने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है।
- केआरके ने लिखा है कि वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ना चाहते हैं।
- केआरक ने अपने ट्वीट में आरएसएस प्रमुख डॉ मोहन भागवत को ट्वीट किया है।
KRK on joining RSS: विवादित एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान उर्फ केआरके हाल ही में जेल से रिहा हुए हैं। केआरके अक्स अपने ट्वीट्स और बयान को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। जेल से निकलने के बाद केआरके ने कहा था कि उनकी गिरफ्तारी के पीछे करण जौहर, सलमान खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन और आमिर खान नहीं है। इसके अलावा अपने अन्य ट्वीट में केआरके का कहना था कि वह राजनीति में आना चाहते हैं। अब अपने ताजा ट्वीट में केआरके ने कहा है कि वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस में शामिल होना चाहते हैं।
कमाल आर खान (KRK) ने अपने ट्वीट में संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत को टैग करते हुए लिखा, 'आदरणीय डॉक्टर मोहन भागवत जी, मैं आरएसएस ज्वाइन करने के लिए तैयार हूं। यदि आरएसएस को मेरी जरूरत है।' केआरके ने ट्वीट में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भी टैग किया है। गौरतलब है कि केआरके ने इससे पहले लिखा था, 'मैं जल्द ही किसी राजनीतिक पार्टी में शामिल होने की सोच रहा हूं। क्योंकि देश में सुरक्षित रहने के लिए, नेता होना जरूरी है, अभिनेता नहीं!'
Also Read: तीन साल पुराने मामले में विवादित एक्टर कमाल आर खान 'KRK' गिरफ्तार
ब्रह्मास्त्र पर किया था ट्वीट
कमाल राशिद खान ने ब्रह्मास्त्र पर ट्वीट किया था, 'मैंने ब्रह्मास्त्र को रिव्यू नहीं किया है इसके बावजूद लोग थिएटर्स में फिल्म देखने के लिए नहीं जा रहे हैं। ऐसे में ये फिल्म डिजास्टर साबित हो सकती है। उम्मीद है कि करण जौहर मुझे फिल्म की असफलता के लिए दोष नहीं देंगे जैसे, बॉलीवुड के दूसरे लोग देते हैं।' केआरके ने ऋतिक रोशन की फिल्म विक्रम वेधा पर निशाना साधते हुए लिखा, 'मैं विक्रम वेधा का रिव्यू जरूर करुंगा बस बॉलीवुड के लोग फिल्म रिलीज होने से पहले मुझे जेल में न डाल दें।'
कमाल आर खान ने जेल से निकलने के बाद अपने पहले ट्वीट में लिखा था, 'मीडिया नई कहानियां बना रहा है। मैं अपने घर वापस आ गया हूं और सुरक्षित हूं। मुझे किसी से कोई बदला नहीं लेना है। मेरे साथ जो भी बुरा हुआ है, उसे मैं भुला चुका हूं। मुझे विश्वास है कि ये मेरी किस्मत में लिखा था।'