- अजय देवगन की ओर से सिपाही पर सुनाई कविता का वीडियो वायरल
- अक्षय कुमार ने तारीफ करते हुए दिया था देशभक्ति से भरे शब्द लिखने का श्रेय
- अब सफाई देते हुए सुपरस्टार ने असल लेखक मनोज मुंतशिर को भी दी बधाई
मुंबई: एक सिपाही को लेकर अजय देवगन का इमोशनल वीडियो शेयर करने के बाद अक्षय कुमार ने उनकी तारीफ की थी। वीडियो में अजय मनोज मुंतशिर की कविता 'सिपाही' पढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। अक्षय ने अजय के काव्य कौशल की सराहना की क्योंकि उन्हें लगा कि अभिनेता ने ही कविता लिखी है। अक्षय ने लिखा, 'जब वास्तविक जीवन में भावनाओं की बात आती है तो मैं बहुत स्पष्टवादी नहीं हूं। लेकिन इसने मेरी आंखों में आंसू ला दिए। @ajaydevgn, मुझे नहीं पता था कि आप में एक शानदार कवि है। किस किस बात पर दिल जीतोगे यार।'
कविता अजय की ना होने का अहसास होने के बाद जल्द ही, उन्होंने ट्वीट किया, 'अभी पता चला कि बहुत ही मार्मिक कविता के शब्द आश्चर्यजनक रूप से प्रतिभाशाली @manojmuntashir के हैं। जिसे अजय देवगन @ajaydevgn ने सुनाया।'
मनोज ने ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, 'मेरे पास जो भी छोटी प्रतिभा है उसके साथ हमेशा आपका आभारी रहूंगा अक्षय कुमार सर, आपके लिए बार-बार लिखने का मौका देने के लिए। मुझे खुशी है कि #सिपाही @ajaydevgn सर द्वारा इतनी अच्छी तरह से सुनाई गई है और लाखों लोगों के दिलों को छू रही है। हमारे सैनिकों को और अधिक ताकत मिलेगी।'
अजय ने भी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'मेरे 'काव्य पक्ष पर सबसे अच्छे शब्दों के लिए धन्यवाद अक्की @अक्षयकुमार। प्रशंसा अच्छी लगती है, खासकर जब यह एक दोस्त और सम्मानित सहयोगी से आती है। मुझे कविता के लिए @manojmuntashir को भी धन्यवाद देना चाहिए- सिपाही।'
इस बीच, वर्कफ्रंट की बात करें तो अजय अगली बार देशभक्ति से लबरेज फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में दिखाई देंगे, जबकि अक्षय आनंद एल राय की 'अतरंगी रे' में काम करेंगे।