लाइव टीवी

छिपकली से डरते हैं टाइगर श्रॉफ, कैटरीना कैफ को लगता है टमाटर से डर, जानिए बॉलीवुड सेलिब्रिटी के फोबिया

Bollywood Celebs Phobia
Updated Sep 10, 2022 | 14:47 IST

Bollywood celebs phobias: कौन बनेगा करोड़पति 14 में अमिताभ बच्चन ने बताया कि उन्हें सांप से बेहद डर लगता है। इससे पहले भी बॉलीवुड सेलेब्स अपने फोबिया के बारे में बता चुके हैं। जानिए टाइगर श्रॉफ से लेकर कैटरीना कैफ को किन चीजों से लगता है डर।

Loading ...
Bollywood Celebs PhobiaBollywood Celebs Phobia
Katrina Kaif, Tiger Shroff
मुख्य बातें
  • अमिताभ बच्चन ने बताया उन्हें सांप से लगता है डर।
  • टमाटर से डरती हैं कैटरीना कैफ।
  • छिपकली, सांप और बिच्छू से डरते हैं टाइगर श्रॉफ।

Bollywood celebs phobia: कौन बनेगा करोड़पति 14 में अमिताभ बच्चन ने अपनी पर्सनल लाइफ का दिलचस्प किस्सा शेयर किया। अमिताभ बच्चन ने बताया कि उन्हें सांप से बेहद डर लगता है। उन्होंने फिल्म के सेट से जुड़ी एक घटना का खुलासा भी किया। अमिताभ बच्चन के अलावा कई बॉलीवुड सेलेब्स का कोई न कोई फोबिया है। कोई छिपकली, और मकड़ी से डरता है। कुछ को कॉकरोच से बेहद डर लगता है। वहीं, किसी के पंखे से भी डर लगता है। इनमें कैटरीना कैफ, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर जैसे सितारे शामिल हैं।     

टाइगर 3 की एक्ट्रेस कैटरीना कैफ को टमाटर से डर लगता है। उन्होंने एक टोमेटो कैचअप के ब्रांड को एंडोर्स करने से मना कर दिया था। हालांकि, फिल्म जिंदगी न मिलेगी दोबारा में उन्होंने टोमेटीना फेस्टिवल का सीन शूट किया था। हालांकि इस सीन की शूटिंग में टमाटर केसाथ वह बेहद सहज थीं। वहीं, अर्जुन कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें सीलिंग फैन से बेहद डर लगता है। इस कारण उनके घर में कोई भी पंखा नहीं है। अर्जुन कपूर उस कमरे में रुकने से भी सख्त मना कर देते हैं जहां पर पंखा लगा हुआ होता है। 

KatrinaKaif

Also Read:  फिल्म के सेट पर अमिताभ के साथ हुआ था धोखा, नकली बताकर असली सांप के साथ बिग बी से करवाई गई थी एक्टिंग

छिपकली से डरते हैं टाइगर 
टाइगर श्रॉफ बॉलीवुड के सबसे बड़े एक्शन हीरो हैं। हालांकि, टाइगर श्रॉफ सांप, बिच्छु और छिपकली से डरते हैं। इन जानवरों को देखकर टाइगर की सिट्टी पिट्टी गुम हो जाती है। इस कारण फिल्म बागी 2 की शूटिंग के दौरान उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। यही नहीं, टाइगर को अकेले सोने में भी काफी डर लगता है। टाइगर ने करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में कहा था, 'जब भी मैं हॉरर फिल्में देखता हूं तो अकेला नहीं सो पाता हूं। मैं घर पर अपनी मम्मी के साथ सोता हूं। वहीं, यदि शूटिंग के लिए बाहर होता हूं तो क्रू का कोई मेंबर मेरे साथ सोता है।'

रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण
ब्रह्मास्त्र फिल्म के एक्टर रणबीर कपूर को मकड़ी और कॉकरोच से बेहद डर लगता है। वहीं, दीपिका पादुकोण ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें सांप से बेहद डर लगता है और ओफिडियोफोबिया है।

सोनम कपूर आहूजा को एलिवेटर से फोबिया है। सोनम कपूर ने एक बातचीत में बताया था कि उन्होंने काफी बार कोशिश की है कि ये डर दूर हो जाए। सोनम कपूर की बहन रिया कपूर एक बार 55वें माले में उनके साथ ठहरी थी। सोनम का डर दूर करने के लिए वह उन्हें लिफ्ट से ले जाती थीं। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।