- आयुष्मान खुराना 14 सितंबर को अपना बर्थडे मना रहे हैं।
- आयुष्मान खुराना ने साल 2012 में फिल्म विक्की डोनर से डेब्यू किया था।
- आयुष्मान खुराना करोड़ों की नेटवर्थ के मालिक हैं।
Ayushmann Khurrana Net Worth: बॉलीवुड एक्टर, सिंगर आयुष्मान खुराना 14 सितंबर को अपना बर्थडे मना रहे हैं। आयुष्मान ने साल 2012 में फिल्म विक्की डोनर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इससे पहले वह रिएलिटी शो रोडीज सीजन 2 के विनर भी रह चुके हैं।
आयुष्मान खुराना के पिता पी. खुराना चंडीगढ़ के मशहूर ज्योतिषी हैं। आयुष्मान कॉलेज के दिनों से ही थिएटर में एक्टिव थे। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत रेडियो में बतौर आरजे से की थी। साल 2018 में कॉफी विद करण में आयुष्मान ने बताया था उन्हें करण जौहर ने एक अवॉर्ड फंक्शन में नंबर दिया था। बकौल एक्टर 'मैंने उन्हें फोन किया और कहा कि हम केवल स्टार के साथ काम करते हैं, आपके साथ काम नहीं कर सकते।'
इतनी है नेटवर्थ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आयुष्मान खुराना 6 मिलियन डॉलर यानी लगभग 44 करोड़ रुपए की नेटवर्थ के मालिक हैं। आयुष्मान खुराना फिल्मों में काम करने के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट, शो होस्ट करते हुए पैसा कमाते हैं। आयुष्मान खुराना को बॉलीवुड की नई हिट मशीन भी कहा जाता है। यही वजह है कि वह एक फिल्म के लिए लगभग दो से तीन करोड़ रुपए फीस चार्ज करते हैं।
ऐसा है कार कलेक्शन
आयुष्मान खुराना के कार कलेक्शन की बात करें तो उनके पास बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज कार है। इस कार की कीमत लगभग 49 लाख रुपए है। इसके अलावा उनके पास मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास एस350 है। इसकी कीमत 1.19 करोड़ रुपए है।
आयुष्मान खुराना ने इसी साल Mercedes-Maybach GLS600 कार खरीदी है। इसकी कीमत 2.43 करोड़ रुपये है। वहीं, आयुष्मान खुराना ने साल 2020 में पंचकुला में नया घर खरीदा है। इसकी कीमत लगभग नौ करोड़ रुपए है।