- एक्ट्रेस भाग्यश्री 23 फरवरी को अपना बर्थडे मना रही हैं।
- भाग्यश्री ने अपने करियर की शुरुआत 1987 में टीवी सीरियल कच्ची धूप से की थी।
- साल 1990 में भाग्यश्री ने हिमालय दसानी से शादी की थी।
Bhagyashree Facts: मैंने प्यार किया की एक्ट्रेस भाग्यश्री 23 फरवरी को अपना 53वां बर्थडे मना रही हैं। 23 फरवरी 1969 को महाराष्ट्र के सांगली के राजघराने में हुआ था। उनके पिता विजय सिंहराव माधवराव पटवर्धन सांगली की महाराज रहे हैं। भाग्यश्री ने अपने करियर की शुरुआत 1987 में टीवी सीरियल कच्ची धूप से की थी। इसके बाद उन्होंने साल 1989 में फिल्म मैंने प्यार किया से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।
भाग्यश्री मैंने प्यार किया के बाद कैद में बुलबुल, त्यागी, पायल, घर आया मेरा परदेसी जैसी फिल्मों में नजर आई थीं। साल 1990 में भाग्यश्री ने हिमालय दसानी से शादी की थी। 2017 में एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि दोनों स्कूल के वक्त से एक दूसरे को पसंद करते थे। कुछ वक्त के बाद हिमालय अमेरिका चले गए थे। वहीं, भाग्यश्री फिल्म इंडस्ट्री में काम करने लगी थीं। फिल्म मैंने प्यार किया के बाद उन्होंने हिमालय से शादी करने का फैसला किया। हालांकि, उनके घरवाले इस शादी के लिए राजी नहीं थे।
Also Read: सलमान खान की पहली हीरोइन भाग्यश्री को ऑफर हुईं 2 फिल्में, बाहुबली के साथ शुरू की शूटिंग
डेढ़ साल तक नहीं थे साथ
भाग्यश्री ने इसी इंटरव्यू में कहा कि, 'करीब 1.5 साल तक हम दोनों साथ नहीं थे और वो अहसास आज भी याद आता है तो डर लगता है। हमारे पेरेंट्स हमें न मिलने दे रहे थे और न फोन करने दे रहे थे। मैंने हिमालय को फोन किया और पूछा कि क्या तुम्हें हम दोनों को लेकर पूरा यकीन है?' भाग्यश्री ने कहा कि यह फैसले का दिन था कि या तो मैं हमेशा के लिए उनकी जिंदगी में रहूंगी या फिर कभी नहीं रहूंगी।'
शादी में शामिल हुए सलमान खान
भाग्यश्री आगे कहती हैं, 'मैं अपना घर छोड़ रही हूं। अगर तुम मुझसे प्यार करते हो तो आकर मुझे ले जाओ और 15 मिनट बाद वो मेरे घर के नीचे थे। हमने मंदिर में शादी कर ली थी।'
भाग्यश्री की शादी में सलमान खान, सूरज बड़जात्या और हिमालय दसानी के पेरेंट्स शामिल हुए थे। हिमालयन और भाग्यश्री के दो बच्चे हैं। बड़े बेटे अभिमन्यु एक्टर हैं। वहीं, उनकी बेटी अवंतिका जी5 की वेब सीरीज मिथ्या से डेब्यू कर रही हैं।