- भूमि पेडनेकर 18 जुलाई को अपना बर्थडे मना रही हैं।
- भूमि पेडनेकर ने फिल्मी करियर की शुरुआत दम लगाके हइशा से की थी।
- भूमि पेडनेकर ने इससे पहले यशराज फिल्म्स में बतौर कास्टिंग डायरेक्टर काम किया।
Bhumi Pednekar Birthday: दम लगा के हइशा, बधाई दो, टॉयलेट एक प्रेम कथा और शुभ मंगल सावधान जैसी फिल्मों की एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर 18 जुलाई को अपना बर्थडे मना रही हैं। भूमि ने साल 2015 में फिल्म दम लगा के हइशा में काम किया था। पहली ही फिल्म में भूमि पेडनेकर ने अपनी एक्टिंग का लोह मनवाया था। इस फिल्म के लिए उन्होंने अपना वजन 30 किलो तक बढ़ा लिया था। एक्ट्रेस बनने से पहले भूमि पेडनेकर ने बतौर कास्टिंग डायरेक्टर का भी काम किया था।
भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar facts) के पति सतीश पेडनेकर महाराष्ट्र के गृह और लेबर डिपार्टमेंट में काम करते थे। साल 2011 में कैंसर के कारण उनका निधन हो गया था। भूमि पेडनेकर ने विस्लिंग वुड्स इंटरनेशनल एक्टिंग स्कूल में दाखिला लिया। इसके लिए उनके माता- पिता ने स्टडी लोन लिया था। कम अटेंडेंस के कारण उन्हें डेढ़ साल के बाद स्कूल से निकाल दिया गया था। इसके बाद उन्होंने यशराज फिल्म्स में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम करना शुरू किया था। उन्होंने छह साल तक कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा के साथ काम किया, जिन्होंने आगे चलकर उन्हें पहला ब्रेक दिया था।
इतनी है भूमि पेडनेकर की नेटवर्थ (Bhumi Pednekar Networth)
भूमि पेडनेकर के पास लगभग दो मिलियन डॉलर यानी 15 करोड़ रुपए नेटवर्थ हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक वह एक फिल्म के लिए दो करोड़ रुपए फीस चार्ज करती हैं। एक्टिंग के अलावा वह ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए कमाई करती हैं। कार कलेक्शन की बात करें तो उनके पास लैंड रोवर, रेंज रोवर एसयूवी जैसी कार हैं। इनकी कीमत 80 लाख रुपए है। भूमि पेडनेकर ने कहा था, 'पिता के निधन के बाद मैंने दस गुना ज्यादा मेहनत की थी। मुझे अपने परिवार की देखभाल करनी थी। शुरुआत का दौर खराब रहा लेकिन, मैंने हिम्मत जुटाई और कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।'
वर्कफ्रंट की बात करें तो भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar films) अब अक्षय कुमार के साथ फिल्म रक्षाबंधन में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वह गोविंदा नाम है मेरा में नजर आएंगी। फिल्म में भूमि के अलावा विक्की कौशल और कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं। इसके अलावा भूमि भीड़, भक्षक, द लेडी किलर और अफवाह में नजर आएंगी।