- एक्ट्रेस बिंदिया गोस्वामी आज अपना बर्थडे मना रही हैं।
- बिंदिया जब 14 साल की थीं तो हेमा मालिनी की मां की नजर उन पर पड़ी।
- बिंदिया गोस्वामी ने डायरेक्टर जे.पी दत्ता से शादी की थी।
Bindiya Goswami Facts. बॉलीवुड एक्ट्रेस और डायरेक्टर जे.पी.दत्ता की वाइफ बिंदिया गोस्वामी छह जनवरी को अपना बर्थडे मना रही हैं। बिंदिया गोस्वामी 70 और 80 के दशक की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक थीं। बिंदिया गोस्वामी को पहचान डायरेक्टर ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म गोलमाल से मिली थी। इस फिल्म में अपनी खूबसूरत एक्टिंग और मासूमियत से लाखों लोगों का दिल जीता।
बिंदिया जब 14 साल की थीं तो हेमा मालिनी की मां की नजर उन पर पड़ी। हेमा मालिनी की मम्मी ने ही बिंदिया गोस्वामी को फिल्मो में आने को कहा। उन्होंने फिल्म 'जीवन ज्योति से डेब्यू किया था। हालांकि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। इसके बाद उन्होंने कॉमेडी फिल्म 'खट्टा मीठा' में काम किया। ये फिल्म हिट रही। इसके बाद उन्होंने मिथुन के साथ 'प्रेम विवाह' में काम किया। साल 1979 में आई फिल्म गोलमाल के बाद बिंदिया गोस्वामी बॉलीवुड की सफल एक्ट्रेस बन गई थीं।
Also Read: जेपी दत्ता की बेटी निधि की हुई सगाई, सामने आईं खूबसूरत तस्वीरें
विनोद मेहरा से हुई पहली शादी
बिंदिया गोस्वामी की पर्सनल लाइफ भी बेहद चर्चा में रही थी। बिंदिया की पहली शादी एक्टर विनोद मेहरा से हुई थी। विनोद मेहरा पहले से ही शादीशुदा थे। दोनों ने कई फिल्मों मेंसाथ काम किया। काम करने के दौरान ही दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक विनोद मेहरा और बिंदिया ने घर से भागकर शादी की थी। विनोद मेहरा की पहली पत्नी मीना के घरवालों की तरफ से बिंदिया को धमकियां मिलने लगीं। इसके बाद दोनों होटल में छिपने लगे थे। दोनों का ये रिश्ता चार साल तक चला और साल 1984 में दोनों अलग हो गए।
जे.पी.दत्ता से की दूसरी शादी
बिंदिया गोस्वामी ने इसके बाद डायरेक्टर जे.पी.दत्ता से दूसरी शादी की थी। दोनों की मुलाकात 1976 में फिल्म सरहद के सेट पर हुई थी। बिंदिया जे.पी. दत्ता से 12 साल छोटी हैं। साल 1985 में दोनों ने शादी कर ली।
बिंदिया ने बॉर्डर, रिफ्यूजी और LOC कारगिल जैसी फिल्मों में बतौर कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर काम किया। जे.पी.दत्ता और बिंदिया गोस्वामी की दो बेटियां हैं, जिनका नाम निधी और सिद्धी है।