- लगभग 15 महीनों के बाद भी देश अभी भी इस घातक वायरस से जूझ रहा है।
- अब सब कुछ धीरे-धीरे सामान्य स्थिति में लौट रहा है और देशवासियों को वैक्सीन मिलनी शुरू हो गई है।
- एंटरटेनमेंट जगत से भी कई लोगों ने वैक्सीन लगवाई है सुरक्षा की तरफ पहला कदम उठाया है।
यह 2020 की शुरुआत थी जब भारत को COVID-19 का पहला मामला मिला था। और तब से लगभग 15 महीनों के बाद भी देश अभी भी इस घातक वायरस से जूझ रहा है। वायरस की उत्पत्ति चीन के वुहान में हुई थी और इस बीमार में हमने करोड़ों लोगों को खोया। पॉजिटिव केस लगातार बढ़ रहे हैं, भारत में सरकार ने वायरस को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन की घोषणा की, लेकिन फिर भी यह वायरस रुका नहीं। सब कुछ धीरे-धीरे सामान्य स्थिति में लौट रहा है और देशवासियों को कोरोना वैक्सीन मिलनी शुरू हो गई है।
कुछ महीने पहले ही सरकार ने वायरस से लड़ने के लिए COVID-19 वैक्सीन जारी की है। तब से कई लोगों को वैक्सीन लगवाते हुए देखा जा चुका है। एंटरटेनमेंट की दुनिया से भी कई लोगों ने वैक्सीन लगवाई है और खुद को बचाने के लिए पहला कदम उठाया है। जानें अब तक कौन-कौन सेलिब्रिटीज लगवा चुके कोरोना वैक्सीन...
दिग्गज बॉलीवुड अभिनेत्री और पॉलिटीशियन हेमा मालिनी ने शनिवार को COVID-19 वैक्सीन लगवाई। 72 साल की एक्ट्रेस ने अपने ट्विटर पर बताया कि मुंबई के कूपर अस्पताल में उन्होंने टीकाकरण कराया।
5 मार्च 2021 को सैफ अली खान मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में COVID-19 वैक्सीन लगवाते हुए स्पॉट किए गए। ब्लू टी-शर्ट और ग्रे पैंट पहने सैफ अली खान अपने चेहरे पर मास्क लगाए थे। हालांकि जैसे ही उनकी तस्वीरें वायरल हुईं, उन्हें वैक्सीनेशन के लिए ट्रोल किया जाने लगा। कई लोगों ने उनसे टीका लगवाने के लिए सवाल भी किए।
वैक्सीन लगवाने वाली पहली एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडर थीं। जनवरी 2021 में शिल्पा ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए सभी को सूचित किया था कि उन्हें वैक्सीन मिल गई है। फोटो में फेसमास्क पहने दिखीं शिल्पा के लेफ्ट हाथ पर छोटी सी पट्टी भी लगी थी। उन्होंने लिखा था, 'टीकाकरण और सुरक्षा! न्यू नॉर्मल, मैं यहां हूं 2021... धन्यवाद, यूएई।'
कमल हासन ने 2 मार्च को सोशल मीडिया पर बताया कि उनको कोरोना वैक्सीन मिल गई है। एक फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'मैंने श्री रामचंद्र अस्पताल में कोरोना वायरस वैक्सीन ली है। जो न केवल अपने लिए बल्कि दूसरों के लिए भी परवाह करते हैं उन्हें वैक्सीन लगवाना चाहिए।'
राकेश रोशन ने टीका लगवाते हुए लिखा, 'अनोखा दिन एक बार हमारे जीवनकाल में 4321, 4 मार्च 21 को टीका लगाने के लिए जाओ।' सिर्फ उन्हें ही नहीं, यहां तक कि उनकी पत्नी पिंकी रोशन को भी वैक्सीन मिल चुकी हैं।
सतीश शाह ने भी सोशल मीडिया पर यह बताया कि उन्होंने टीका लगवा लिया है। उन्होंने यह भी शेयर किया कि उन्हें तीन घंटे धूप में खड़ा रहना पड़ा। एक फोटो को साझा करते हुए अभिनेता ने लिखा, '#COVID19Vaccination 3 घंटे में तपती धूप में BKC में खड़ा रहा और आखिरकार सफल हुआ। बाहर बहुत भीड़ शोर शराबा था लेकिन अंदर सब कुछ व्यवस्थित था। वीआईपी एंट्री का लाभ उठाने के लिए मुझे डांटा भी गया, लेकिन आरके लक्ष्मण के आम इंसान की तरह व्यवहार कर अच्छा महसूस हुआ।'
आपको बता दें, COVID-19 वैक्सीन पाने वाले अन्य सेलेब्स में राधिका सरतकुमार, खुशबू सुंदर, एसपी चरण, रोहित बल, डॉली पार्टन, राम चरण की पत्नी उपासना, डीन जोअन कोलिन्स सहित अन्य सेलेब्स भी शामिल हैं।