- कैरी मिनाती अब एक बार फिर सुर्खियों में हैं।
- कैरी मिनाती अब फिल्मों में अपना हाथ आजमाने के लिए तैयार हैं।
- यू-ट्यूबर कैरी मिनाती का असली नाम अजय नागर है।
अजय नागर जिन्हें यू-ट्यूबर कैरी मिनाती(CarryMinati) के तौर पर जाना जाता है अब एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इंटरनेट की दुनिया में बड़े पैमाने पर लोकप्रियता हासिल करने वाले कैरी मिनाती अब फिल्मों में अपना हाथ आजमाने के लिए तैयार हैं। खबर है कि उन्हें अजय देवगन-अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म मेडे(MayDay) ऑफर हुई है। इसमें अजय नागर एक विशेष भूमिका निभाने वाले हैं जिसके लिए उन्हें साइन किया गया है।
कैरी मिनाती उर्फ अजय नागर ने खुद इस बारे में बात की है। अजय नागर ने बताया, 'मैं पूरी तरह से रोमांचित हूं और फिल्म इंडस्ट्री के ऐसे प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों के साथ क्रिएटिव काम करने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं इस ब्रांड न्यू एडवेंचर का हिस्सा बनने और अभिनय के बारे में नया सीखने के लिए उत्सुक हूं।'
अजय नागर का कहना है, 'पहले भी मुझे फिल्म में भूमिकाएं ऑफर हुई हैं लेकिन मैं इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने के लिए सहमत हुआ हूं। क्योंकि मुझे इसमें खुद को निभाने और अपने उपनाम कैरी मिनाटी को 70 मिमी स्क्रीन पर जीवंत करने का अवसर मिला है। मुझे याद है कि एक बच्चे के रूप में स्किट्स किए हैं और मेरे माता-पिता हमेशा सोचते थे कि मैं बड़ा होकर एक अभिनेता बनूंगा। आप देखेंगे कि एक्टिंग कुछ ऐसा है जो संगीत की तरह ही स्वाभाविक रूप से मेरे पास है इसलिए यह वास्तव में मेरे लिए कोई रॉकेट साइंस नहीं है।'
आपको बता दें, फिल्म का डायरेक्शन और इसे प्रोड्यूड अजय देवगन कर रहे हैं। इसके जरिए अजय फिर से अमिताभ बच्चन के साथ सिल्वर स्क्रीन पर लौट रहे हैं। पहले दोनों ने फिल्म 'मेजर साहब', 'खाकी', 'सत्याग्रह' और 'हिंदुस्तान की कसम' में काम किया है। अब इस नई ड्रामा फिल्म से अजय और अमिताभ सात साल के बाद साथ आने वाले हैं। दोनों आखिरी बार सत्याग्रह(2013) में साथ दिखे थे।