- सेलिना जेटली ने मदर्स डे पर भावुक पोस्ट लिखी है।
- प्रेग्नेंसी के दौरान उनके पिता का निधन हो गया।
- सेलिना के बेटे का निधन हो गया था।
मुंबई. सेलिना जेटली के लिए मां बनने का एहसास खुशियों के साथ-साथ कई गम लेकर भी आया। प्रेग्नेंसी के दौरान उनके पिता का निधन हो गया। वहीं, उनके बेटे का निधन हो गया था। मदर्स डे के मौके पर सेलिना ने एक खास पोस्ट लिखा है।
सेलिना ने मदर्स डे के मौके पर इंस्टाग्राम अकाउंट में लिखा, 'मेरी दूसरी प्रेग्नेंसी का होना इतना आसान नहीं थी। जो मेरे साथ हुआ वो एक लाख प्रेग्नेंसी में किसी एक के साथ होता है।'
सेलिना के मुताबिक, 'मेरे पति पीटर मेरे फिर से मां बनने से खुश थे कि मैं फिर से जुड़वा बच्चों की ही मां बनने वाली हूं। लेकिन इस दौरान मुझे बहुत ही गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ा।'
इस बीमारी से थीं पीड़ित
सेलिना आगे लिखती हैं, 'हारमोन के कारण उस वक्त मुझे गेस्टेशनल डायबिटीज से पीड़ित थी। मुझे कई सारी बंदिशों का मुझे सामना करना पड़ रहा था। मेरी डाइट लिमिटेड हो गई थी। इस दौरान मेरे पिता को निधन हो गया था।
सेलिना के मुताबिक, 'पिता की मौत के दुख से मैं पूरी तरह से टूट गई थी। मैं इतने शॉक में थी कि चलने की क्षमता तक खो दी थी। मेरी ये हालात थी कि मैं व्हीलचेयर पर थी और अपने पति पीटर की मदद से चल पाती थी।'
इस वजह से हुई बेटे की मौत
एक्ट्रेस ने बेटे की मौत का खुलासा किया, 'हैपो प्लास्टिक हार्ट की वजह से मैंने अपने बच्चे शमशेर को खो दिया था। इसके बाद आर्थर भी तीन महीने तक इनक्यूबेटर में था,उसी दौरान मेरी मां का भी निधन हो गया था।'
एक्ट्रेस अपने पोस्ट में आगे लिखती हैं, 'उन दिनों मैंने जो महसूस किया उसकी मैंने कभी भी कल्पना नहीं की थी। मां एक बच्चे को आगे बढ़ने का बल देती है। मां एक बच्चे को आगे बढ़ने का बल देती हैं।'