- एक्टर रसिक दवे के निधन के बाद उनकी वाइफ केतकी दवे का रिएक्शन आया है।
- केतकी दवे ने बताया कि पिछले कुछ साल से बेहद तकलीफ से गुजर रहे थे एक्टर।
- केतकी दवे के मुताबिक वह अपने पति को हमेशा मिस करेंगी।
Ketaki Dave on Husband Rasik Dave Death. महाभारत टीवी सीरियल के एक्टर रसिक दवे का 65 साल की उम्र में निधन (Rasik Dave Death) हो गया है। शुक्रवार 29 जुलाई रात आठ बजे किडनी से संबंधित बीमारी के कारण रसिक इस दुनिया को छोड़कर चले गए। रसिक दवे क्योंकि सास भी कभी बहू थी में दक्षा का किरदार निभा चुकी एक्ट्रेस केतकी दवे के पति थे। पति की मौत के बाद केतकी ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है। केतकी दवे ने कहा कि उनके लिए पिछले कुछ साल बेहद कठिन थे। हालांकि, रसिक दवे ने अपनी खराब सेहत के बारे में कुछ नहीं बताया था।
ई टाइम्स से बातचीत में केतकी दवे (Ketaki Dave) ने कहा, 'रसिक कभी भी अपनी बीमारी के बार में बात नहीं करना चाहते थे। इस कारण हमने उनकी खराब होती सेहत के बारे में किसी को भी नहीं बताया। वह बेहद प्राइवेट पर्सन थे। ऐसे में उन्हें विश्वास था कि सब कुछ ठीक जाएगा लेकिन, अंदर ही अंदर वह जानते थे कि वह अब सही नहीं होने वाले हैं। पिछले कुछ दिनों से उन्होंने मुझे बताया कि हमेशा काम करना चाहिए। मुझे एक प्ले की शुरुआत करना थी और मैंने उनसे कहा कि मैं अभी इस हालत में नहीं हूं कि ये करुं लेकिन, वह कहते रहे कि काम जारी रहना चाहिए। मुझे कभी काम नहीं रोकना चाहिए।'
बीमारी में कहते थे ये बात
केतकी दवे आगे कहती हैं, 'वह जब बीमार थे तब भी कहते थे कि ठीक हो जाएंगे। मुझे उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए। आज मैं इन सभी परिस्थितियों का सामाना इतनी मजबूती से कर रही हूं क्योंकि वह मेरे साथ हमेशा रहेंगे। मेरे साथ मेरे परिवार के सदस्य हैं। मेरी मम्मी, मेरे बच्चे, मेरी सास ये सभी मेरी सबसे बड़ी ताकत हैं लेकिन, मैं अपने पति को बहुत ज्यादा मिस कर रही हूं। रसिक को जब किडनी संबंधित बीमारी हुई थी तो मैं रोने लगी थी। मेरी मम्मी ने लगातार मेरा सपोर्ट किया था। वह हमेशा कहती हैं कि आप भले ही कितनी भी दुखी क्यों न हो पर दुख को खुद पर हावी न होने दो। लेकिन, जिंदगी अब पहले जैसे नहीं रहेगी।'
रसिक दवे से पहली मुलाकात पर केतकी कहती हैं, 'हम दोनों साल 1979 में पहली बार मिले थे। हम एक दूसरे को पसंद करने लग गए थे। हमने टीवी शो, प्ले में साथ काम किया। हमें प्यार हुआ और साल 1983 में शादी कर ली। उन्होंने खुलकर अपनी जिंदगी जी और परिस्थितियों के आगे झुके नहीं। उन्होंने मुझे भी मोटिवेट किया। रसिक के साथ 40 साल बेहतरीन गुजरे क्योंकि वह विश्वास करते थे कि जिंदगी को बेहतरीन ढंग से जीना है।'