- कॉफी विद करण सीजन सात के तीसरे एपिसोड में अक्षय कुमार समांथा रुथ प्रभु गेस्ट थे।
- करण जौहर के चैट शो में अक्षय कुमार ने फिल्म जानी दुश्मन से जुड़ा किस्सा शेयर किया।
- अक्षय कुमार ने बताया कि फिल्म जानी दुश्मन से कमाए पैसों से उन्होंने फ्लैट खरीदा था।
Koffee With Karan Season 7 Akshay Kumar: कॉफी विद करण सीजन सात के तीसरे एपिसोड के गेस्ट अक्षय कुमार और समांथा रुथ प्रभु ने कई खुलासे किए हैं। अक्षय कुमार ने इस चैट शो में बताया कि फिल्म जानी दुश्मन से मिले पैसों से उन्होंने अपना फ्लैट खरीदा है। इसके अलावा अक्षय कुमार ने इसी फिल्म और सनी देओल से जुड़ा किस्सा शेयर किया है। वहीं, अक्षय कुमार ने शो में बताया कि उन्हें सोशल मीडिया पर कनाडा कुमार कहने से कोई फर्क नहीं पड़ता है।
कॉफी विद करण सीजन सात के तीसरे एपिसोड में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने बताया कि उन्होंने फिल्म जानी दुश्मन में सात हीरे के साथ काम किया था। इस फिल्म के लिए उन्हें हर दिन के हिसाब से पैसे मिलते थे। बकौल अक्षय कुमार, 'एक सीन था जहां विलेन मुझे मार देता है और मैं मर जाता हूं। मुझे पता चला कि दूसरा हीरो जो अब एक्टिंग करने वाला है वह न्यूयॉर्क में फंस गया है। वह अब नहीं आ रहा है। मैं डायरेक्टर के पास गया और कहा कि क्या मैं वापस फिल्म में आ सकता हूं। डायरेक्टर ने कहा तुम्हारा किरदार मरा नहीं है और वह कोमा में है। वह दोबारा होश में आ गया है। मैंने पांच दिन और फिल्म की शूटिंग की।'
Also Read: टीचर संग फ्लर्ट कर चुकी हैं जान्हवी कपूर, बताया किस वजह से करना पड़ा था ऐसा
सनी देओल के कारण खरीदा घर
अक्षय कुमार आगे कहते हैं, 'मैं पांच दिन शूटिंग करके ज्यादा पैसे कमाए और आप यकीन नहीं करेंगे कि जहां आज मैं रहता हूं, वह घर मैंने उन्हीं पैसों से खरीदा है।' खिलाड़ी कुमार बताते हैं कि, 'जिस एक्टर के कारण उन्हें पांच दिन और शूटिंग करने का मौका मिला वह सनी देओल थे। बकौल अक्षय, 'सनी देओल की पीठ की सर्जरी थी। ऐसे में जानी दुश्मन वह फिल्म थी जिसके कारण मैं अपना फ्लैट खरीद सका था।' आपको बता दें कि फिल्म जानी दुश्मन एक अनोखी कहानी साल 2002 में रिलीज हुई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी।
ट्रोलिंग पर अक्षय कुमार ने कहा कि उन्हें फर्क नहीं पड़ता है। अक्षय कहते हैं, 'ज्यादा से ज्यादा कनाडा कुमार कहेंगे। ठीक है बुला लो यार। मैं इन चीजों पर ध्यान नहीं देता हूं। मैं एक कान से सुनता हूं और दूसरे कान से निकाल देता हूं। मैं ऑनलाइन पर ज्यादा ध्यान नहीं देते।'