- महिमा चौधरी 13 सितंबर को अपना 48वां बर्थडे मना रही हैं।
- महिमा चौधरी ने फिल्म परदेस से डेब्यू किया था।
- महिमा चौधरी का एक कार एक्सीडेंट में चेहरा खराब हो गया था।
मुंबई. शाहरुख खान की फिल्म परदेस से बॉलीवुड में डेब्यू करने वालीं एक्ट्रेस महिमा चौधरी 13 सितंबर को अपना बर्थडे मना रही हैं। महिमा चौधरी को सुभाष घई की खोज कहा जाता है। 90 और 2000 के दशक में उन्होंने दाग द फायर, प्यार कोई खेल नहीं, धड़कन, खिलाड़ी 420 जैसी कई फिल्मों में काम किया। एक कार एक्सीडेंट में महिमा चौधरी बुरी तरह से घायल हो गईं थीं।
महिमा चौधरी साल 1999 में फिल्म 'दिल क्या करे' की शूटिंग कर रही थीं, जब ट्रक से उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। इस एक्सीडेंट से उनका चेहरा बेहद खराब हो गया था। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी सर्जरी की गई और चेहरे से 67 कांच के टुकड़ों को निकाला गया। एक्ट्रेस के मुताबिक, 'मुझे लगा कि मैं मर रही हूं, कोई मुझे अस्पताल ले जाने वाला नहीं था। अस्पताल पहुंचने के कई वक्त बाद मेरी मम्मी और अजय देवगन वहां पहुंचे।'
अजय देवगन ने ऐसे की मदद
महिमा चौधरी आगे कहती हैं, 'जब मैं उठी को मैंने अपना चेहरा आइने में देखा और बुरी तरह से डर गई। मेरी सर्जरी हुई और चेहरे से 67 कांच के टुकड़े निकाले गए। मेरी फिल्म 'दिल क्या करे' के प्रोड्यूसर अजय और काजोल ने पूरी कोशिश की कि मेरे इस एक्सीडेंट के बारे में किसी को पता न चल सके क्योंकि उस समय ये बात मेरा पूरा करियर बर्बाद कर सकती थी। उन्होंने पूरी कोशिश की कि मुझे बेहतरीन इलाज मिले।'
विवादों में रही थीं पर्सनल लाइफ
पर्सनल लाइफ की बात करें तो महिमा चौधरी ने साल 2006 में बॉबी मुखर्जी से शादी की थी। ये शादी लगभग सात साल तक चली थी। साल 2013 में महिमा और बॉबी का तलाक हो गया था।
महिमा ने एक इंटरव्यू में बताया, 'मेरा दो बार मिसकैरिज भी हुआ। इस दौर में मुझे पति का सपोर्ट नहीं मिला। कई बार लोग असंवेदनशील हो जाते हैं। हमारी छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा हो जाता था। हम हमारे हैप्पी स्पेस में नहीं थे।'