लाइव टीवी

Raju Srivastava Death : सबको रूला गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव, सोनू सूद से लेकर अजय देवगन तक ने जताया शोक

Raju Srivastava
Updated Sep 21, 2022 | 12:40 IST

Raju Srivastava Passed Away : 58 साल की उम्र में कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव ने दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर है। फिल्मी कलाकारों ने सोशल मीडिया पर दी श्रद्धांजलि।

Loading ...
Raju SrivastavaRaju Srivastava
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
Raju Srivastava
मुख्य बातें
  • 58 साल की उम्र में राजू श्रीवास्तव का हुआ निधन
  • कॉमेडियन को 10 अगस्त को पड़ा था दिल का दौरा
  • 41 दिनों तक दिल्ली के एम्स अस्पताल में लड़ते रहे जिंदगी की जंग

Comedian Raju Srivastava Passed Away : कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने 58 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। कॉमेडियन पिछले 41 दिनों से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थे। कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव (Comedy King Raju Srivastava) को एक्सरसाइज करते समय दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कॉमेडियन को 41 दिनों से होश नहीं आया था। कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन (Raju Srivastava Death) से पूरे देश में  शोक की लहर है। राजू की मौत पर राजनेताओं से लेकर फिल्मी कलाकारों तक ने दुख जताया है। 

जयाप्रदा ने ट्वीट कर लिखा, 'मशहूर कॉमेडियन हमारे बीच नहीं रहें। सबको हमेशा हंसाने वाला इंसान आज खुद खामोश हो गया और सबको दुखी कर गया। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि'।

कैलाश खेर ने ट्वीट कर लिखा, 'हमारे पारिवारिक मित्र तथा बड़े भाई राजू श्रीवास्तवन जी के देहावसान का समाचार अत्यंत पीड़ादायक। परेमेश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। परिवार को संभलने की शक्ति दें। अनन्त प्रार्थना। नमों शांति ऊं'।

ये भी पढ़ें - Raju Srivastav Death: योद्धा की तरह जिंदगी की जंग लड़ते रहे राजू, 10 अगस्त को आया था हार्ट अटैक, जानें कब-कब जागी उम्मीद
 

अजय देवगन ने ट्वीट कर लिखा, 'आपने अपने जीवन में हमें ऑन और ऑफ स्क्रीन खूब हंसाया और हंसाया। आपके निधन से मैं बहुत दुखी हूं। RIP राजू शांति। इस मुश्किल समय में भगवान आपके परिवार को शक्ति दें'।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।