- 6 करोड़ रुपए का है बांद्रा में स्थित सैफ अली खान का बंगला।
- करीब 800 करोड़ रुपए का है सैफ का पटौदी पैलेस।
- सैफ के पास हैं ऑडी, बीएमडब्ल्यू 7 और रेंज रोवर जैसी लग्जरी कारें।
Saif Ali Khan Net Worth and Property: छोटे नवाब सैफ अली खान आज अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। पटौदी खानदान के नवाब ने अपने बॉलीवुड सफर की शुरुआत फिल्म परंपरा से की थी। मगर दिल्लगी और मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी जैसी फिल्मों ने सैफ अली खान के करियर को कई ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया था। जवानी जानेमन, कल हो ना हो, दिल चाहता है, हम तुम, कॉकटेल, टशन, रेस आदि फिल्मों में सैफ अली खान दिखाई दिए हैं। बॉलीवुड में उनका सफर करीब 20 साल से ज्यादा का रहा है। बॉलीवुड के हाईएस्ट पैड एक्टर में सैफ अली खान का नाम भी शामिल है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, सैफ अली खान की नेट वर्थ करीब 1120 करोड़ रुपए है। कहा जाता है कि कुछ सालों में सैफ अली खान की संपत्ति 70% तक बढ़ गई है। अभिनय के साथ वो कई ब्रैंड एंडोर्समेंट भी करते हैं।
करोड़ों के बंगले के मालिक हैं सैफ
कुछ खबरों के अनुसार 10 पाॅश इलाकों में सैफ अली खान की प्रॉपर्टी है। बांद्रा में स्थित उनका बंगला करीब 6 करोड़ रुपए का है। अक्सर उसकी झलक हमें सोशल मीडिया पर देखने को मिलती है। दूसरी ओर ग्रैंड रेसिडेंट होटल के रास्ते में उनका लग्जरी अपार्टमेंट पड़ता है। इस अपार्टमेंट की कीमत 4.2 करोड़ रुपए बताई जाती है। अगर सैफ अली खान के प्रॉपर्टी की बात की जाए तो हरियाणा में स्थित पटौदी पैलेस को भूला नहीं जा सकता है। इसकी कीमत करीब 800 करोड रुपए बताई जाती है।
सैफ के पास हैं कई लग्जरी कार
सैफ अली खान पुरानी और नई कारों के शौकीन हैं। उनके पास एक से बढ़कर एक लग्जरी और कीमती कारें मौजूद हैं। सैफ अली खान के काफिले में बीएमडब्ल्यू 7, मस्टैंग ऑडी, रेंज रोवर सहित कई महंगी कारें मौजूद हैं। बताया जाता है कि इन सभी कारों की कीमत 50 लाख से 2 करोड़ तक है।
कई अवार्ड से नवाजे जा चुके हैं सैफ
सैफ को कई अवार्ड से नवाजा जा चुका है। उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिले हैं। उन्हें पद्मश्री और राजीव गांधी अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है।