- शाहरुख खान की ब्रांड वैल्यू करीब 378 करोड़ रुपए है।
- शाहरुख खान दुबई टूरिज्म, बाइजू, बिग बॉस्केट समेत लगभग एक दर्जन ब्रांड्स के ब्रांड एंबेस्डर हैं।
- शाहरुख ब्रांड वैल्यू के लिहाज से विराट कोहली, अक्षय कुमार और रणवीर सिंह के बाद चौथे स्थान पर हैं।
मुंबई. ड्रग्स केस में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद शाहरुख खान की ब्रांड वेल्यू पर भी खतरा मंडरा रहा है। शाहरुख खान की ब्रांड वैल्यू करीब 378 करोड़ रुपए है। हालांकि, इस मुद्दे पर एक्सपर्ट्स की अलग-अलग राय है।
शाहरुख खान दुबई टूरिज्म, बाइजू, बिग बॉस्केट समेत लगभग एक दर्जन ब्रांड्स के ब्रांड एंबेस्डर हैं। 2020 में शाहरुख ब्रांड वैल्यू के लिहाज से विराट कोहली, अक्षय कुमार और रणवीर सिंह के बाद चौथे स्थान पर थे। इकोनोमिक टाइम्स से बातचीत में क्रॉसओवर एंटरटेनमेंट की फाउंडर विनीता बंगार्ड ने कहा कि, 'आर्यन खान की गिरफ्तारी का शाहरुख खान की ब्रांड वेल्यू पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा।'
भूल जाएंगे लोग
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन ब्रांड्स के चीफ मेंटर संदीप गोयल ने कहा, 'सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है। लेकिन, आमतौर पर लोग सेलिब्रिटी की ऐसे लाइफस्टाइल को स्वीकार करते हैं और इसके लिए सहनशील हैं।' गोयल आगे कहते हैं, 'जैसे ही मीडिया दूसरे मुद्दों में उलझ जाएगा लोग भी ही इसे भूल जाएंगे। इससे पहले भी एनसीबी ने कई सेलेब्स से पूछताछ की थी लेकिन, इसका असर उनकी ब्रांड वेल्यू पर नहीं पड़ा।'
पड़ सकता है फर्क
ट्रेंड एक्सपर्ट शमिंदर मलिक ने कहा, 'बायजू जैसे ब्रांड जो एजुकेशन से जुड़ा प्रोडक्ट हैं, उसे काफी ट्रोल किया जा रहा है। बेटे की गिरफ्तारी से उन्हें निगेटिव पब्लिसिटी मिलेगी। इसका असर शाहरुख खान की आने वाली फिल्मों पर पड़ सकता है।'
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान आखिरी बार फिल्म जीरो में नजर आए थे। शाहरुख खान फिल्म पठान में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान के अपोजिट दीपिका पादुकोण हैं। इसके अलावा शाहरुख खान एटली की फिल्म में भी नजर आएंगे।