- शक्तिमान बतौर फिल्म वापसी करने वाला है।
- शक्तिमान फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपए है।
- मुकेश खन्ना ने खुद शक्तिमान के बजट का खुलासा किया।
Shaktimaan Film Budget. भारत का पहला देसी सुपरहीरा शक्तिमान जल्द ही बड़े पर्दे पर आने वाला है। शक्तिमान फिल्म की घोषणा हो गई है। फिल्म को सोनी पिक्चर और मुकेश खन्ना की कंपनी भीष्म इंटरनेशनल मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। अब फिल्म के प्रोड्यूसर और शक्तिमान मुकेश खन्ना ने बताया कि इस फिल्म का कुल बजट कितना होने जा रहा है।
मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा, 'सोनी पिक्चर्स ने शक्तिमान के राइट्स खरीद लिए हैं। फैंस मुझसे लगातार कह रहे थे कि मैं शक्तिमान का दूसरा हिस्सा बनाऊं। मैं अब उन्हें निराश नहीं कर सकता हूं। मेरी इच्छा नहीं थी कि शक्तिमान दोबारा टीवी पर ब्रॉडकास्ट हो। ऐसे में मेरे दिमाग में फिल्म बनाने का आइडिया आया। मैंने सोनी पिक्चर्स से बात की और उन्होंने आधिकारिक कंफर्मेशन दे दिया। इसके बाद बात आगे बढ़ने लग गई। शक्तिमान 2 लेकर आ रहा हूं। ऐसे में सब ये जानने के लिए उत्सुक हैं कि फिल्म कब रिलीज होगी। फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपए है। ऐसे में ये फिल्म अचानक से तो शूट नहीं होगी।'
Also Read: इस झूठ के कारण बंद होने वाला था शक्तिमान, अरुण जेटली ने हाईकोर्ट में लड़ा था केस
देसी होगी फिल्म की कहानी
मुकेश खन्ना आगे कहते हैं, 'फिल्म की शूटिंग में वक्त लगेगा। इस पर जब तक ठीक ढंग से काम नहीं हो जाता है, इस पर कुछ भी कहना फिलहाल गलत होगा। फिल्म के जरिए कई यंगस्टर को इसे देखने का दोबारा मौका भी मिलेगा। फिल्म एकदम देसी होगी। वहीं, फिल्म की कहानी भी मैंने अपनी तरह से तैयार की है। मैंने केवल एक ही शर्त रखी थी कि इसकी कहानी में किसी भी तरह का कोई भी बदलाव न किया जाए। फैंस की पुरानी यादें इससे जुड़ी हुई है। इस फिल्म के जरिए ये यादें एक बार फिर से ताजा हो जाएगी।'
शक्तिमान फिल्म में लीड एक्टर पर मुकेश खन्ना ने कहा कि, 'अभी तक इस पर कुछ भी तय नहीं हुआ है। मैं इतना जरूर कह सकता हूं कि फिल्म मेरे यानी मुकेश खन्ना के बिना नहीं बन सकती है। लोगों के दिमाग में शक्तिमान के तौर पर मेरी ही छवि बनी हुई है। ऐसे में यदि कोई दूसरा शक्तिमान बनेगा तो फैंस उसे स्वीकार नहीं कर पाएंगे। फिल्म का डायरेक्शन एक हिंदुस्तानी ही संभालेगा।'