- द कश्मीर फाइल्स बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है।
- फिल्म में दर्शन कुमार लीड रोल में हैं।
- दर्शन कुमार ने कहा कि शो की शूटिंग के दौरान वह डिप्रेशन में चले गए थे।
Darshan Kumar on The Kashmir Files: द कश्मीर फाइल्स बॉक्स ऑफिस में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन कर रही है। देश के कई शहरों में फिल्म के शो हाउसफुल चल रहे हैं। द कश्मीर फाइल्स साल 1990 में कश्मीरी पंडितों के साथ हुए नरसंहार और उनके पलायन पर आधारित है। फिल्म के लीड एक्टर दर्शन कुमार ने बताया कि फिल्म की तैयारी के दौरान वह डिप्रेशन में चले गए थे।
द कश्मीर फाइल्स में दर्शन कुमार ने कश्मीरी पंडित कृष्णा पंडित का रोल निभाया है। न्यूज 18 से बातचीत में दर्शन कुमार ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान वह लगभग डिप्रेशन में चले गए थे। दर्शन कुमार आगे कहते हैं कि उन्होंने इस दौरान कई वीडियोज देखे जो पब्लिक प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं। इससे उन्हें अपना किरदार निभाने में काफी मदद मिली थी। बकौल दर्शन, 'मुझे कृष्णा पंडित और उसके परिवार के साथ जो हुआ उसके साथ जीना पड़ा। ये बेहद दर्दनाक था। मैं डिप्रेशन में चला गया था। मैं हमेशा उदास रहता था।'
नहीं आती थी रात को नींद
दर्शन कुमार आगे कहते हैं, 'मैं हर वक्त किरदार में ही रहता था। यहां तक होटल में रहते हुए या आराम करते हुए भी किरदार में रहता था। जब फिल्म की शूटिंग कर रहा था तब मुझे रात को ठीक से नींद भी नहीं आती थी। फिल्म खत्म होने के बाद मैंने तीन हफ्ते तक मेडिटेशन किया था, क्योंकि मैं इससे बाहर आना चाहता था। इस किरदार ने मुझे काफी ज्यादा प्रभावित किया। लेकिन, अब मुझे लगता है कि मेरी मेहनत का फल मुझे मिल रहा है। दर्शन मेरी परफॉर्मेंस के लिए खड़े होकर तालियां बजा रहे हैं।'
स्क्रिप्ट सुनकर कांप गए थे दर्शन
दर्शन कुमार आगे कहते हैं, 'मुझे कास्टिंग डायरेक्टर तरण बजाज का फोन आया। उन्होंने मुझसे कहा कि विवेक सर तुम्हें अपनी फिल्म में लेना चाहते हैं। इसके बाद मैं पल्लवी जोशी से उनके ऑफिस में मिला।'
बकौल दर्शन, 'उन्होंने मुझे असली घटनाओं के वीडियो दिखाए। उन्होंने दुनिया भर की यात्रा कर पीड़ित की दास्तां को लिखा था। ऐसे में जब वह स्क्रिप्ट पढ़ रहे थे तो उन्होंने वही दर्द महसूस किया।'