- सुष्मिता सेन ने साल 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था।
- साल 2000 में लारा दत्ता ने ये खिताब अपने नाम किया था।
- मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद सुष्मिता सेन ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है।
मुंबई. मिस यूनिवर्स 2021 का ताज इस साल मेक्सिको की एंड्रिया मेजा के सिर सजा। वहीं, मिस इंडिया एडलाइन कैसलीनो ने टॉप चार में जगह बनाई है। भारत की तरफ से सबसे पहले ये खिताब जीतने वाली सुष्मिता सेन थीं। इसके बाद साल 2000 में लारा दत्ता ने ये खिताब अपने नाम किया था।
सुष्मिता सेन ने साल 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था। मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद सुष्मिता सेन ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है। आखिरी बार वह वेब सीरीज आर्या में नजर आई थीं।
1994 में मिस यूनिवर्स के मंच पर सुष्मिता सेन से अंतिम सवाल पूछा गया था कि- 'महिला होने का मतलब और अहसास क्या है?' इस पर सुष्मिता ने जवाब दिया- 'महिला होना भगवान का तोहफा है जिसकी हम सबको कद्र और सराहना करनी चाहिए।बच्चे की उत्पत्ति मां से है, जो एक महिला ही है।'
खो गया था पासपोर्ट
सुष्मिता सेन ने अपने जवाब में कहा था, 'महिला एक आदमी को सिखाती है कि साझा करना, ख्याल रखना और प्यार करना किसे कहते हैं। यही एक महिला का गुण और उसकी खासियत है।'
सुष्मिता सेन से इसके अलावा पूछा- अगर आपके पास टाइम और पैसा है तो आप क्या रोमांचक चीज करेंगी। सुष्मिता ने कहा- ' दुनिया में सबसे रोमांचक चीज हैं-बच्चे।' सुष्मिता सेन ने बताया कि मिस यूनिवर्स जाते वक्त उनका पासपोर्ट खो गया था।
लारा दत्ता से पूछा गया था ये सवाल
साल 2000 में लारा दत्त के सिर मिस यूनिवर्स का ताज सजा था। लारा दत्ता ने भी इसके बाद बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया था। लारा दत्ता से फाइनल राउंड में पूछा गया- अगर इस बात पर विरोध शुरू हो जाए कि आपको मिस यूनिवर्स नहीं बनाना चाहिए था, आप उन लोगों को कैसे मनाएंगी?
लारा दत्ता ने कहा, 'मेरे मुताबिक मिस यूनिवर्स का तमगा आपको कई प्लेटफॉम दे देता है। रोजगार के नए अवसर खुल जाते हैं। हर फील्ड में हम बेबाक होकर आगे बढ़ सकते हैं। हम उद्योग से लेकर सेना और राजनीति तक, हर जगह अपने सुझाव दे सकते हैं।'