- ऑस्कर अवॉर्ड्स 2022 में विल स्मिथ का वीडियो वायरल हो रहा है।
- विल स्मिथ ने अवॉर्ड के होस्ट क्रिस रॉक को थप्पड़ मार दिया था।
- क्रिस रॉक विल स्मिथ की वाइफ का मजाक बना रहे थे।
Will Smith post apology on instagram: 94वें अकादमी अवॉर्ड्स ऑस्कर अवॉर्ड्स 2022 इस बार एक खास वजह से चर्चा में आ गया। मैन इन ब्लैक फेम विल स्मिथ को फिल्म किंग रिचर्ड के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला लेकिन इससे ज्यादा चर्चा उनके एक थप्पड़ कांड की हो रही है। अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान विल स्मिथ ने होस्ट और प्रेजेंटर क्रिस रॉक को थप्पड़ मार दिया था क्योंकि क्रिस रॉक ने विल स्मिथ की वाइफ के गंजेपन का मजाक बनाया था। विल स्मिथ की वाइफ जेडा पिंकेट स्मिथ को अलोपेसिया नाम की बीमारी है। इस कारण उन्होंने अपने बाल मुंडवा दिए हैं। विल ने क्रिस रॉक को थप्पड़ मारते हुए कहा, 'मेरी वाइफ का नाम दोबारा अपने मुंह से मत निकालना।'
इस थप्पड़ कांड का वीडियो दिनभर सोशल मीडिया पर छाया रहा। बाद में विल स्मिथ ने अपने इस व्यवहार के लिए माफी भी मांगी थी। उन्होंने कहा, 'मैं अकादमी से माफी मांगना चाहता हूं। मैं अपने साथ नोमिनी से भी माफी मांगता हूं। आर्ट आपकी असली जिंदगी को पर्दे पर लाता है। मैं रिचर्ड विलियम्स (किंग रिचर्ड में विल स्मिथ का किरदार) की तरह एक सनकी बाप लग रहा हूं।'
अब सोशल मीडिया पर मांगी माफी
विल स्मिथ ने अब इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिख माफी मांगी है। उन्होंने लिखा, 'किसी भी तरह की हिंसा, जहरीली और बर्बाद करने वाली होती है! मेरा बर्ताव स्वीकार्य नहीं था और उसके लिए कोई बहाना नहीं होना चाहिए। मजाक हमारे काम का हिस्सा है, पर जेडा पर जोक करना मुझे ज्यादा लगा जो मेरे लिए बर्दाश्त करने वाला नहीं रहा। मैंने इमोशनल होकर रिएक्ट किया। मैं सार्वजनिक रूप से तुमसे माफी मांगना चाहता हूं क्रिस। मुझे सीमा पार करनी नहीं चाहिए थी। अपने व्यवहार के लिए मैं शर्मिंदा हूं।
एकेडमी से भी मांगी माफी
विल स्मिथ ने आगे लिखा- 'प्यार और दया से भरी इस दुनिया में हिंसा की कोई जगह नहीं। इसलिए मैं ऑस्कर एकेडमी, शो के प्रोड्यूसर्स, इवेंट में आए सभी प्रशंसकों और दुनियाभर से समारोह देख रहे लोगों से मैं माफी चाहता हूं। मैं विलियम्स फैमिली से माफी मांगना चाहूंगा और मेरे किंग रिचर्ड फैमिली से भी। मैं अफसोस जता रहा हूं। मैं खुद पर काम कर रहा हूं।'