Raju Srivastav doctor on his health. राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक आने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया है। कॉमेडियन और एक्टर रिकवरी के संकेत दे रहे हैं। राजू श्रीवास्तव के खास दोस्त और कॉर्डियोलॉजिस्ट ने बताया कि उनको पहले से ही हार्ट की दिक्कत थी और वह दवाइयां भी ले रहे थे। राजू श्रीवास्तव का इलाज कर रहे उनके मित्र और कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर विवेक गुप्ता ने Times Now Navbharat को बताया, 'राजू श्रीवास्तव को मैं पिछले चार-पांच साल से जानता हूं। उनको पहले से ही हार्ट की दिक्कत थी। हार्ट की बीमारी कोई स्थाई नहीं होती है। जब स्टंट लग जाते हैं तो मरीज की नलियों का बहाव नॉर्मल हो जाता है और वह नॉर्मल एक्टिविटी करने लगते हैं। दवा वह रेगुलर खा रहे थे और अपनी हेल्थ को लेकर काफी सजग थे। अगर उनके साथ ऐसा हुआ है तो देश के लिए काफी चौंकाने वाला है। मुझे उम्मीद है वह ठीक हो जाए। मैं अपोलो अस्पताल में हूं लेकिन, एम्स में उन्हें देखने जा रहा हूं। पहली बार है जब राजू को अटैक आया है।'