कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में लिया हुआ है और इससे अब तक करीब 75 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। इस वायरस ने सबसे ज्यादा तबाही इटली, स्पेन और अमेरिका में मचाई है और भारत भी इसकी चपेट में है।
कोरोना वायरस के चलते अब एक्ट्रेस ली फीयरो की मौत हो गई है, जो कि 91 साल की थीं। ली को कोरोना वायरस हो गया था और बाद में उनकी हालत बिगड़ने लगी जिससे उनकी मौत हो गई। ली के निधन की जानकारी उनके दोस्तों ने दी। ली को साल 1975 में रिलीज हुई Steven Spielberg की मशहूर फिल्म जॉ के लिए पहचाना जाता है। ली ने फिल्म में दो सबसे इमोशनल पलों में मिसेज किंटनर की भूमिका निभाई थी।
फिल्म में उन्होंने एक ऐसी मां का रोल प्ले किया था जिसके बेटे को शार्क खा जाती है। के अपने आइकॉनिक सीन में वो गुस्से में चीफ मार्टिन ब्रॉडी (रॉय स्हीडर) का सामना करती हैं और उन्हें थप्पड़ मारती हैं।
दो सिंगरों की भी हो चुकी है मौत
इससे पहले अमेरिकी सिंगर जो डिफी और एडम स्लेजिंजर की भी कोरोना से मौत हो गई थी। वो काफी समय से कोरोना वायरस से जूझ रहे थे। ग्रैमी और सीएमए अवॉर्ड का सम्मान पाने वाले सिंगर का निधन 61 साल की उम्र में हुआ।
बता दें कि हॉलीवुड एक्टर टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा विलसन को भी कोरोना वायरस हुआ था जिसके बाद दोनों का इलाज चला और ठीक होकर दोनों अपने घर लौट चुके हैं।