- क्योंकि सास भी कभी बहू थी को 21 साल पूरे हो गए हैं।
- 21 साल पूरे होने पर स्मृति ईरानी ने सोशल मीडिया पर खास पोस्ट शेयर किया।
- क्योंकि सास भी कभी बहू थी एक हजार एपिसोड पूरे करने वाला पहली सीरियल था।
मुंबई. टीवी सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी को 21 साल पूरे हो गए हैं। टीवी सीरियल की कहानी विरानी परिवार के ईर्द-गिर्द घूमती थी। शो में तुलसी विरानी के किरदार में घर-घर में पहचान मिली थी।
क्योंकि सास भी कभी बहू थी का टाइटल पहले अम्मा था। एकता कपूर ने शो के 20 साल पूरे होने पर बताया था, 'मुझे याद है मैं समीर सर और तरुण सर के सामने बैठी थीं और काफी नर्वस थीं। मैंने उनसे कहा कि इस सास-बहू का ड्रामा चल सकता है। हम इसे एक लाख रुपए में कर सकते हैं। तरुण ने मेरी मां को फोन किया कि उन्होंने कहा कि हम एक लाख रुपए में नहीं कर सकते। समीर नायर ने कहा 1.40 लाख रुपए देंगे।'
अमर उपाध्याय नहीं थे पहली पसंद
तुलसी विरानी का किरदार श्री हरिकिशन मेहता की किताब जड़ चेतन से लिया गया था। तुलसी विरानी के पति मीहिर का किरदार अमर उपाध्याय ने निभाया था। अमर उपाध्याय मीहिर के लिए पहले पसंद नहीं थे। मीहिर के किरदार पहले जिगनेश गांधी निभाने वाले थे। इसके बाद अमर उपाध्याय और सीजेन खान में से किसी एक को इस रोल के लिए सिलेक्ट किया जाना था। आखिर में ये रोल अमर उपाध्याय को मिला और सीजेन कसौटी जिंदगी की में अनुराग बने थे।
भूकंप ग्रस्त इलाके में भी देखते थे शो
क्योंकि सास भी कभी बहू थी में विरानी फैमिली एक गुजराती परिवार था। ये शो खासकर गुजरात में काफी पॉपुलर हुआ था। साल 2001 में गुजरात कच्छ के भूकंप ग्रस्त इलाके में इस शो को काफी देखा जाता था।
एकता कपूर ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा था, 'मुझे याद है गुजरात में जब भूकंप आया था, लोग अपने टीवी सेट बाहर निकाल देते थे और क्योंकि देखा करते थे। मेरे लिए इससे अच्छा एहसास और कोई नहीं हो सकता।'