- जानी-मानी अदाकारा हैं आमना शरीफ।
- कई ओटीटी प्रोजेक्ट्स में नजर आई हैं आमना।
- आमना शरीफ को नहीं मिल रहा था कोई काम।
Aamna Sharif On Not Getting Offers: जानी-मानी अदाकारा आमना शरीफ इन दिनों अपने ओटीटी प्रोजेक्ट्स को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। डैमेज्ड 3 और आधा इश्क में दमदार किरदार निभाने के बाद आमना शरीफ ने खूब तालियां अपने नाम की थीं। कहीं तो होगा में भी बेहतरीन काम करने के बाद अदाकारा ने लोगों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बना ली है। अब ईटाइम्स से बात करते हुए आमना शरीफ ने बताया कि टीवी बैकग्राउंड होने की वजह से उन्हें बॉलीवुड फिल्में और ओटीटी प्रोजेक्ट्स मिलने में दिक्कतें आ रही थीं। इसके साथ अदाकारा ने यह भी बताया कि आधा इश्क ओटीटी प्रोजेक्ट के बाद उनकी जिंदगी में बहुत बदलाव आया है।
इंटरव्यू के दौरान अदाकारा से यह पूछा गया कि टीवी के बाद उन्होंने फिल्मों में कदम रखा लेकिन उन्हें बहुत कम प्रोजेक्ट्स मिले इसकी वजह क्या है। तब अदाकारा ने यह कहा कि 'पहली बात, फिल्मों के लिए गाइड करने के लिए मेरे पास कोई नहीं था जो मैंने पहले की थीं। मुझे कोई पछतावा नहीं है। मुझे खुशी है कि मैं उन फिल्मों की हिस्सा थी, क्योंकि आज मैं अपनी जर्नी की वजह से ही यहां हूं। हां, मैंने कई उतार-चढ़ाव का सामना किया, वह जिंदगी में बहुत महत्व रखते हैं। मुझे कहीं तो होगा के बाद बहुत कुछ मिला लेकिन अपनी फिल्मों की वजह से मुझे ज्यादा अच्छा रिस्पांस नहीं मिला।'
इसके बाद अदाकारा ने यह कहा कि 'मैंने बहुत सारी फिल्मों के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन काम नहीं बना क्योंकि मेरा टेलीविजन बैकग्राउंड है। यह आसान नहीं था। मुझे अपनाया नहीं गया और मैं आज भी ओटीटी प्रोजेक्ट्स मे इसका सामना करती हूं। मैंने बहुत सारे शोज के लिए लुक टेस्ट दिया है। मैं अपने रोल्स में फिट बैठी, शायद मेकर्स को यह पसंद आया था और उन्होंने सोचा होगा कि मैं यह कर सकती हूं। लेकिन बहुत सारे ऐसे प्रोजेक्ट्स भी थे जिनमें काम नहीं बना क्योंकि मैं टीवी का एक्सपीरियंस रखती हूं और उन्हें लगता है 'नहीं यह टीवी की है, इसलिए यह इस प्लेटफार्म की हिस्सा नहीं बन सकती है''।