लाइव टीवी

PMC Bank Collapsed: अकाउंट फ्रीज होने के बाद एक्ट्रेस को बेचने पड़े गहने, दोस्तों से उधार लेकर चला रहीं घर

Updated Oct 09, 2019 | 15:29 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

पंजाब एंड महाराष्ट्र को-आपरेटिव बैंक द्वारा खाताधारकों के अकाउंट फ्रीज कर दिए गए, जिनमें टीवी एक्ट्रेस नुपुर अलंकार का भी अकाउंट है। उन्होंने बताया कि घर खर्च के लिए उन्हें अपने गहने तक बेचने पड़ गए हैं।

Loading ...
Nupur Alankar
मुख्य बातें
  • PMC बैंक अकाउंट फ्रीज होने के बाद स्वरागिनी की एक्ट्रेस नुुपुर अलंकार परेशानी में हैं
  • घर चलाने के लिए नुपुर को अपने गहने तक बेचने पड़ गए हैं
  • उन्होंने बताया कि वो दोस्तों से 50 हजार रुपये उधार ले चुकी हैं और उन्हें बैंक में पड़े अपने पैसे डूबने का डर है

पंजाब एंड महाराष्ट्र को-आपरेटिव बैंक (पीएमसी) के खाताधारकों को तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। बैंक ने खाताधारकों के धनराशि निकालने की सीमा को बढ़ाकर 25 हजार कर दिया जिसके बाद खाताधरक 6 महीने में अपने बैंक अकाउंट से केवल 25 हजार रुपये ही निकाल पाएंगे। इसके चलते लोगों को तमाम तरह की परेशानियां हो रही हैं।

इस समस्या से जूझ रहे लोगों में टीवी एक्ट्रेस नुपुर अलंकार का नाम भी शामिल है। फुलवा, अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो और स्वरागिनी जैसी सीरियल में नजर आ चुकी नुपुर ने बताया कि उनके पास पैसे की बहुत कमी है। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें अपने दोस्तों से पैसे उधार लेने पड़ रहे हैं और उन्हें अपनी ज्वैलरी तक बेचनी पड़ गई। 

'मेरी मेहनत की कमाई पर क्यों लगाई रोक'

नुपुर ने बताया, 'मैं पैसे की कमी से जूझ रही हूं। मेरे दूसरे बैंकों में भी अकाउंट थे लेकिन कुछ साल पहले मैंने वो सब इस अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए। आबीआई ने पहले पैसा निकालने की सीमा 1 हजार रुपये रखी, जिसे बढ़ाकर 10 हजार कर दिया गया लेकिन फिर इसकी सीम 25 हजार रुपये कर दी गई। लेकिन ये पैसा केवल एक बार ही निकाला जा सकता है। मैं बिना पैसे के किस तरह सर्वाइव कर सकती हूं? क्या मुझे अपना घर गिरवी रख देना चाहिए। मेरी मेहनत की कमाई पर इस तरह क्यों रोक लगाई गई?'

एक्ट्रेस ने कहा, 'हाल ही में एक सर्कुलर जारी किया गया था जिसके मुताबिक बच्चों की पढ़ाई या मेडिकल इमरजेंसी में बैंक से 50 हजार से 1 लाख तक रुपये निकाल सकते हैं। हमारे परिवार की एक सदस्य की तबीयत खराब थी लेकिन हम उन्हें अस्पताल में भर्ती नहीं करवा पाए। अब हमने एक नर्स को रखा है। हमारे ना तो डेबिट कार्ड चल रहे हैं ना ही क्रेडिट कार्ड।'

घर चलाने के लिए बेचनी पड़ी ज्वैलरी

नुपुर ने बताया कि उन्हें रोज के खर्च पूरे करने के लिए अपनी ज्वैलरी बेचनी पड़ी। एक्ट्रेस ने बताया, 'सारे अकाउंट फ्रीज हो गए और घर पर कोई पैसा नहीं था, इसके चलते मेरे पास कोई विकल्प नहीं बचा और मुझे ज्वैलरी बेचनी पड़ी। मैंने अपने एक साथी से 3 हजार रुपये उधार लिए। एक अन्य ने मुझे 500 रुपये ट्रांसफर किए। मैंने अपने दोस्तों से 50 हजार रुपये लिए हैं। यह साफ नहीं हो पाया है कि कब तक परेशानी खत्म होगी। हमें डर है कि हमारा पैसा डूब जाएगा।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।