- अभिनेता पारस कलनावत टीवी शो अनुपमा से खूब पॉपुलर हो चुके हैं।
- सीरियल में पारस, रुपाली गांगुली के बेटे का रोल निभा रहे हैं।
- अब पहली बार पारस ने अपनी लव लाइफ को लेकर बात की है।
अनुपमा के अभिनेता पारस कलनावत ने फिर से शूटिंग शुरू कर दी है। कुछ टाइम पहले पारस कलनावत का कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इसके बाद पारस कलनावत ने शूटिंग बंद कर दी और खुद को आइसोलेट कर लिया था। अब हाल ही में COVID-19 को हराकर अनुपमा से अभिनेता पारस कलनावत उर्फ समर शाह ने सेट पर वापसी कर ली है। उनका शो के सेट पर भव्य स्वागत किया गया।
पारस कलनावत बताते हैं कि मेरे शो के सेट पर मेरा बहुत भव्य स्वागत हुआ। कास्ट और क्रू मेंबर ने मुझे इतना स्पेशल महसूस कराया। मुझे यह सुनकर इमोशनल फील हुआ कि शो से मेरी अनुपस्थिति वास्तव में सभी को महसूस हो रही थी। मेरे कुछ फैन्स ने मुझे शूटिंग के पहले दिन केक भेजा था, यहां तक कि हमारे क्रिएटिव निर्देशक ने मुझे केक दिया और राजन शाही सर (निर्माता) ने मुझे एक पत्र दिया था। जिसमें उन्होंने मेरे बारे में कुछ बहुत अच्छी बातें लिखी थीं। उनकी चिट्ठी पढ़ते हुए मेरी आंखें वास्तव में नम हो गईं। मैं हमेशा अपने जीवन की इस वक्त को याद रखूंगा।
पारस कलनावत की जिंदगी में है कोई स्पेशल
अनुपमा टीवी सीरियल में अंगा भोसले के साथ पारस कलनावत की केमेस्ट्री को काफी पसंद किया जाता है। खबरें थीं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। अब अभिनेता ने डेटिंग की खबरों पर बताया, 'अंगा के साथ मेरे सोशल मीडिया पोस्ट शो के लिए पूरी तरह से प्रमोशनल हैं। मैं पहले से ही किसी को डेट कर रहा हूं। वो इसी इंडस्ट्री से है। यह अब तक एक सीक्रेट था। उसने ज्यादातर ऐड फिल्में की हैं और अब ओटीटी पर कुछ प्रोजेक्ट कर रही हैं।'
'मैं इस समय उसकी पहचान नहीं बताना चाहता क्योंकि कभी-कभी ऐसा करना उसे फॉलो करने वाले लोगों की संख्या कर सकता है और फिर कुछ उसे बेवजह ट्रोल कर सकते हैं। मुझे वह सब नहीं चाहिए। लोग बिना किसी कारण के अभिनेताओं के पार्टनर को ट्रोल करने लगते हैं। जब सही समय आएगा तो मैं उसकी पहचान बताऊंगा। हम एक दूसरे के बारे में बहुत सीरियस हैं।'
कोरोना से सावधानी बरत रहे हैं पारस कलनावत
अभिनेता पारस कलनावत का कहना है कि वह अभी भी सावधानी बरत रहे हैं। 'मैं बहुत जल्दी थक जाता हूं और मुझे सिरदर्द, पीठ में दर्द होता है। इसलिए मैं अभी भी COVID-19 के बाद भी खुद की उचित देखभाल कर रहा हूं। रिलीफ महसूस नहीं हो रहा हूं कि क्योंकि मुझे तो कोरोना हो चुका है। मैं अभी भी सभी नियम और सावधानी बरत रहा हूं, जो मैं इस बीमारी से पहले ले रहा था।'