लाइव टीवी

Anupama Serial Spoiler: अनुज कपाड़िया से शादी के लिए तैयार हो जाएगी अनुपमा, मालविका के आगे रखेगी ये शर्त

Anupama Serial Update
Updated Dec 28, 2021 | 14:24 IST

Anupama Serial Spoiler: अनुपमा सीरियल में अभी तक का सबसे बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। अनुज और अनुपमा जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं। शादी के लिए अनुपमा एक खास शर्त रखने वाली हैं।

Loading ...
Anupama Serial UpdateAnupama Serial Update
Anupama Serial Update
मुख्य बातें
  • अनुज और अनुपमा के फैंस के लिए खुशखबरी है।
  • अनुपमा और अनुज जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं।
  • अनुपमा ने अनुज से शादी करने के लिए रखी ये शर्त।

Anupama Upcoming Twist: अनुपमा सीरियल में मान (अनुज कपाड़िया और अनुपमा) के फैंस के लिए खुशखबरी है। टीवी की ये पॉपुलर जोड़ी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। अनुज ने भले ही अपने दिल की बात अनुपमा से कह दी है पर अनुपमा ने अभी तक कुछ नहीं कहा है। अब शो के अपकमिंग एपिसोड में दोनों शादी करने जा रहे हैं। हालांकि, शादी के लिए अनुपमा एक शर्त भी रखेगी। 

अनुपमा के आने वाले एपिसोड (Anupam Serial Spoiler) में अनुज की बहन मालविका कहेगी कि अनुज और अनुपमा को शादी कर लेनी चाहिए। रिपोर्ट्स के मुताबिक क्रिसमस पार्टी के दौरान मालविका कहेगी कि अनुज और अनुपमा को शादी कर लेनी चाहिए। अनुज ये सुनकर नाराज हो जाएगा वह कहेगा कि उसने उसका अतीत जाने बगैर ऐसी बातें क्यों की। अनुज और मालविका के बीच लड़ाई हो जाती है। अनुपमा मालविका को मनाने के लिए आगे आती हैं। अनुपमा इसके बाद अनुज से शादी करने के लिए हां कह देती हैं।    

AnupamaaSpoilerAlert:AnujandAnupamaatofinallytalkaboutmarriage?

Also Read: अनुज-अनुपमा की दोस्ती से हुई मालविका को जलन, क्या बनेगी दोनों के रिश्ते की नई विलेन?

अनुपमा रखेगी ये शर्ती
अनुपमा भले ही शादी के लिए हां कह देगी पर एक शर्त रखेगी। अनुपमा मालविका से मांग करेगी कि वह कभी भी अपने परिवार को छोड़कर नहीं जाएगी। अगर वह ये वादा करने को तैयार है तो अनुपमा भी अनुज से शादी करने के लिए राजी हो जाएगी। अब क्या मालविका इस शर्त को मानेगी या नहीं, अनुज और अनुपमा की शादी होगी या नहीं, ये सब सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में पता चलेगा।

अनुज को पसंद नहीं मालविका-वनराज की पार्टनरशिप
अनुपमा के आज के एपिसोड में अनुज अनुपमा को समझाता है कि वह वनराज और मालविका की पार्टनरशिप पसंद नहीं कर रहा है। अनुपमा कहती है कि वनराज अभी सिर्फ अपने काम पर फोकस कर रहा है। भले ही उसने मुझे धोखा दिया पर वह खराब आदमी नहीं है। 

अनुपमा अनुज से कहती हैं कि वह अपनी बहन पर भी भरोसा किया करें। हालांकि, अनुज नहीं मानता है और मालविका से कहता है कि वह इस प्रोजेक्ट पर से अपना हाथ खींच लें और वनराज को अपना बिजनेस खुद संभालने दें।
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।