- साल 2020 के 19वें हफ्ते की बार्क टीआरपी लिस्ट आ गई है
- इस लिस्ट से रामायण गायब हो गया है
- वहीं महाभारत ने अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है
कोरोना वायरस के चलते इस समय देश में लॉकडाउन है जिसके चलते फिल्मों और सीरियल की शूटिंग रुकी हुई है। इस दौरान टेलिविजन पर कई पुराने शो को प्रसारित किया जा रहा है जो दर्शकों को बहुत पसंद आ रहे हैं। इन शोज की टीआरपी भी काफी ज्यादा है। अब 19वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट सामने आ गई है जिसमें यह बात एक बार फिर से साबित हो गई है। यह टीआरपी लिस्ट 09 मई से 15 मई तक की है।
इस टीआरपी लिस्ट में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। रामानंद सागर की रामायण पिछले कुछ हफ्ते से लगातार इस लिस्ट में बनी हुई थी लेकिन इस हफ्ते यह टॉप 5 लिस्ट से गायब हो गई है। 19वें हफ्ते में पहले पायदान पर है बीआर चोपड़ा की महाभारत जिसे 13,588 इंप्रेशंस मिले हैं।
वहीं दूसरे नंबर की बात करें तो यह स्थान हासिल किया है श्री कृष्णा ने। पिछले हफ्ते भी यह शो दूसरे नंबर पर ही था। इस हफ्ते शो को 11,942 इंप्रेशंस मिले हैं। वहीं तीसरे नंबर पर भी महाभारत ही बना हुआ है। मालूम हो कि महाभारत इस समय डीडी और स्टार प्लस पर दिखाया जा रहा है। तीसरे नंबर पर महाभारत को 9,517 इंप्रेशंस मिले हैं। महाभारत पिछले लंबे समय से टीआरपी लिस्ट में बना हुआ है।
चौथे नंबर की बात करें तो इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्पीच है। जिसपर 6,959 इंप्रेशंस मिले हैं। वहीं पांचवें नंबर की बात करें तो इसपर विष्णु पुराण है। विष्णु पुराण को 5,652 इंप्रेशंस मिले हैं।