- दीपेश भान के निधन से उनके को-स्टार काफी दुखी हैं।
- दीपेश की को-एक्ट्रेस नेहा ने उनके निधन पर रिएक्ट किया है।
- नेहा के मुताबिक दीपेश की मम्मी का नवंबर में निधन हुआ था।
Nehha Pendse on Deepesh Bhan Death: भाबीजी घर पर हैं के मलखान यानी दीपेश भान के निधन (Deepesh Bhan Death) से फैंस और उनके को-स्टार्स सदमे में हैं। दीपेश भान के निधन की वजह ब्रेन हेमरेज बताई जा रही है। दीपेश भान ने भाबीजी घर पर हैं के अलावा टीवी सीरियल एफआईआर और मे आई कम इन मैडम में भी काम किया था। अब सीरियल भाबीजी घर पर हैं और मे आई कम इन मैडम में दीपेश की को-एक्ट्रेस रहीं नेहा पेंडसे ने उनकी मौत पर अपना रिएक्शन दिया है। नेहा पेंडसे ने बताया कि नवंबर में उनकी मम्मी का निधन हुआ था।
ई टाइम्स से बातचीत में नेहा पेंडसे (Nehha Pendse) ने कहा, 'मैं अभी पुणे में हूं और अब मुंबई की तरफ रवाना हो रही हूं। मुझे उम्मीद है कि मैं उनके अंतिम संस्कार में शामिल हो जाऊंगी। मेरी दीपेश के साथ एक लंबी जर्नी रही है क्योंकि हमने 'मे आई कम इन मैडम' और 'भाबीजी घर पर हैं' में साथ काम किया था। वह बहुत फिट था तो पता नहीं अचानक क्या हुआ। वह फिटनेस फ्रीक थे और न्यूट्रीशन के बारे में बात करते थे। पिछले नवंबर ही उनकी मम्मी का निधन हुआ था। मैं इस वक्त सुन्न हूं, मुझे नहीं पता कि इस पर कैसे रिएक्ट करना चाहिए।'
Also Read: नहीं रहे Bhabiji Ghar Par Hain के 'मलखान', क्रिकेट खेलते हुए गिर पड़े और चली गई जान
बीवी और बच्चे के लिए चिंतित
नेहा पेंडसे कहती हैं कि वह दीपेश के बच्चे और 18 महीने के लिए चिंतित हैं। बकौल एक्ट्रेस- 'ईमानदारी से कहूं तो मुझे उनकी वाइफ और बच्चे की चिंता है। उनकी शादी बहुत देर से हुई थी, इस कारण बच्चा बहुत छोटा है। मैं उन्हें तब से जानती हूं जब उनकी शादी नहीं हुई थी। मैं उन्हें चिढ़ाया करती थीं। वह बहुत ही पॉजीटिव थे। मुझे याद है जब उन्होंने अपनी मां को खोया तो वह बहुत बुरे दौर से गुजर रहे थे। इसके अलावा काफी चीजें उनकी लाइफ में चल रही थी। ऐसे में जो हुआ, वह बहुत ही ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण है।'
नेहा कहती हैं, 'मैं भाबीजी के कास्ट के संपर्क में हूं वह मुझे अपडेट्स दे रहे हैं कि अंतिम संस्कार कब होगा। मैं ठाणे पहुंचने की कोशिश कर रही हूं। अंतिम संस्कार आज ही होगा। उनके कुछ रिश्तेदारों का इंतजार हो रहा है, जो दिल्ली से आने वाले हैं, जैसे ही वे आएंगे तो अंतिम संस्कार की रस्में शुरू होगी।'