- 'भाबीजी घर पर हैं' में अंगूरी भाभी का रोल प्ले करने वाली शुभांगी अत्रे को लगी चोट।
- शुभांगी कुर्सी पर बैठकर शो की शूटिंग कर रही हैं।
- शुभांगी अब जिंदगी भर ये काम नहीं कर सकेंगी।
मशहूर टीवी सीरियल भाबीजी घर पर हैं दर्शकों के सबसे पसंदीदा शोज में से एक है, जो लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। शो में अंगूरी भाभी का रोल काफी खास है, जिसे एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे प्ले कर रही हैं। शुभांगी को हाल ही में चोट लग गई हैं, जिसके चलते उन्हें शूटिंग करने में भी परेशानी हो रही है।
Also Read: 300 रुपए थी शुभांगी अत्रे की सैलेरी, आज एक एपिसोड के लिए लेती हैं इतनी फीस, जानिए कितनी है नेटवर्थ
घर पर ऐसे लगी चोट
शुभांगी को चोट उस समय लगी जब वो घर पर हाइड्रॉलिक बेड उठा रही थीं। इस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने बताया, 'मुझे साल 2010 में एक गंभीर चोट लगी थी और अब भी यह चोट मुझे परेशान करती है। जब मैं गलती से कोई भारी चीज उठा लेती हूं, तो मेरी पीठ की मांसपेशियों में ऐंठन हो जाती है और दर्द होने लगता है। कुछ दिन पहले मुझे पता चला कि बेड का स्प्रिंग टूट गया है तो मैंने अपने हाइड्रोलिक बेड को मूव करने की कोशिश की। इससे पूरे बेड का भार मेरी पीठ पर गिर गया, जिसके कारण बहुत दर्द हुआ।'
जिंदगी भर ये काम नहीं करने की दी सलाह
शुभांगी ने आगे बताया कि इसके बाद तीन या चार घंटे तक वो हिल भी नहीं पाई थीं और ये दर्द असहनीय हो गया था। उन्होंने बताया, 'बाद में, मैंने एक डॉक्टर को दिखाया जिसने तीन दिन के आराम की सलाह दी और पेन किलर्स व अन्य दवाएं दीं। उन्होंने मुझे बेहद सतर्क रहने और अपने जीवन में कभी भी भारी सामान उठाने की सलाह नहीं दी।'
Also Read: हाउसवाइफ से एक्ट्रेस बनीं 'अंगूरी भाभी' शुभांगी अत्रे, एक एपिसोड की इतनी है फीस
कुर्सी पर बैठकर कर रहीं शूटिंग
शुभांगी ने बताया कि वो शूटिंग पर लौट आईं हैं। इस बारे में उन्होंने कहा,'मुझे शूटिंग पसंद है और मैं बहुत लंबे समय तक घर पर नहीं रह सकती। इसलिए, मैंने अपने प्रोड्यूसर, बिनेफर कोहली और प्रोडक्शन टीम के साथ अपनी हालत के बारे में बात की। प्रोडक्शन टीम मेरी हालत को ध्यान में रखते हुए शूटिंग की योजना बना रही है। मैं कुर्सी पर बैठकर अपने सभी सीन की शूटिंग कर रही हूं। मुझे तेज चलने, झुकने और सीढ़िया चढ़ने के लिए भी मना किया गया है।'
सेट पर किया जा रहा ये बदलाव
शुभांगी ने बताया कि ग्राउंड फ्लोर पर टेंपररी बेडरूम बनाने की प्लानिंग की जा रही है, क्योंकि मैं सीढ़ियां चढ़कर फर्स्ट फ्लोर पर बने बेडरूम तक नहीं जा सकती। मुझे कहना होगा कि शूटिंग के दौरान मेरी टीम मेरा और मेरे आराम का अच्छा ख्याल रख रही है। मालूम हो कि साल 2015 में शुरू हुए इस शो से शुभांगी साल 2016 में जुड़ी थीं। शो में उनके कैरेक्टर को काफी पसंद किया जाता है।