- तारक मेहता का उल्टा चश्मा के टप्पू यानी भव्य गांधी के पिता का निधन हो गया।
- भव्य गांधी की मम्मी यशोदा गांधी ने बताया उन्हें कितनी तकलीफों का सामना करना पड़ा।
- यशोदा गांधी ने कहा रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए दर-दर भटकना पड़ा।
मुंबई. तारक मेहता का उल्टा चश्मा में टप्पू का किरदार निभा चुके भव्य गांधी के पिता का कोरोना से निधन हो गया है। भव्य की मम्मी यशोदा गांधी ने बताया कि उन्हें अस्पताल और रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए दर-दर भटकना पड़ा।
Spotboye से बातचीत में भव्य गांधी की मम्मी यशोदा गांधी ने बताया, 'उन्होंने मुझसे बताया कि वह अच्छा महसूस नहीं कर रहे हैं। तब उनमें लक्षण नहीं थे। उन्हें हल्का बुखार था। ऐसे में उन्हें तुरंत दवा दे दी थी। इसके बाद उनके सीने में दर्द होने लगा।'
एक्टर की मम्मी कहती हैं, 'हमने जब चेस्ट का स्कैन कराया तो उन्हें पांच फीसदी तक इंफेक्शन था। हालांकि, हमसे डॉक्टर ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है। हम उन्हें घर पर ही आइसोलेट कर सकते हैं। इसके बाद जब दोबारा स्कैन कराया तो पता चला की इंफेक्शन दोगुना हो गया।'
नहीं मिला कोई अस्पताल
भव्य गांधी की मम्मी आगे कहती हैं, 'दोबारा इंफेक्शन होने पर हमने उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करने का निर्णय लिया। हमें कोई अस्पताल नहीं मिला। हमने कई फोन किया सब बोलते हैं कि बीएमसी में रजिस्टर करो और जब नंबर आएगा तो बुलाएंगे।
यशोदा गांधी आगे कहती हैं, 'भव्य के मैनेजर ने मदद की और दादर के एक हॉस्पिटल में ए़डमिट कराया। दो दिन बाद वहां डॉक्टर्स ने कहा कि हमारे पास आईसीयू नहीं है, आप लोग दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करें। हमने नेता, एनजीओ को कम से कम 500 कॉल लगाएं। आईसीयू बेड का इंतजाम नहीं हो सका।'
अकेले भव्य कर रहा था इंतजाम
यशोदा आगे कहती हैं, 'मेरे एक दोस्त ने गोरेगांव के एक छोटे से अस्पताल में आईसीयू बेड का इंतजाम किया। इसके बाद मेरा बड़ा बेटा और बहू भी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। दोनों आइसोलेशन में रहे। मैं घर में देखभाल कर रही थीं और भव्य अकेले सारे इंतजाम कर रहा था।'
एक्टर की मम्मी आखिर में कहती हैं, 'डॉक्टर ने हमें रेमडेसिविर की व्यवस्था करने के लिए कहा। छह इंजेक्शनों के लिए 8 इंजेक्शनों की कीमत चुकाई। इसके बाद टॉक्सिन इंजेक्शन लाने के लिए कहा। मैंने ये इंजेक्शन दुबई से मंगवाए। इसके लिए मुझे 45 हजार से एक लाख रुपए भुगतान किया।'