लाइव टीवी

Bigg Boss 13: क्या सिद्धार्थ शुक्ला का विनर बनना था फिक्स? असीम रियाज ने दिया ये जवाब

Updated Feb 16, 2020 | 16:45 IST

Bigg Boss 13 Grand Finale: सिद्धार्थ शुक्ला ने बिग बॉस सीजन 13 का खिताब जीत लिया। सोशल मीडिया पर असीम के फैंस को हार नहीं पच रही है। फैंस शो पर फिक्स होने का आरोप लगा रहे हैं। अब असीम ने इस पर जवाब दिया है।

Loading ...
Bigg Boss 13 Finale
मुख्य बातें
  • सिद्धार्थ शुक्ला की जीत से सोशल मीडिया पर बिग बॉस 13 के फिक्स होने पर बहस छिड़ गई है।
  • असीम रियाज के सपोर्ट में फैन्स पब्लिक का विनर असीम ट्रेंड करा रहे हैं।
  • असीम रियाज ने बताया कि क्या ये शो फिक्स था।

मुंबई. बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला की जीत से सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। कई एक्स कंटेस्टेंट्स और फैन्स सिद्धार्थ के शो जीतने को फिक्स बता रहे हैं। वहीं, असीम रियाज के सपोर्ट में फैन्स पब्लिक का विनर असीम ट्रेंड करा रहे हैं। अब असीम रियाज ने बताया कि क्या ये शो फिक्स था। 

एक न्यूज चैनल से बातचीत में असीम रियाज ने कहा कि- कुछ भी ऐसा नहीं है। फिक्स कुछ भी नहीं होता है। ऑडियंस के प्यार की  वजह से मैं यहां तक पहुंचा हूं। वो (सिद्धार्थ) भी जीता है। ऐसे में सब रियल है, कुछ भी फिक्स नहीं था।  

इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में सिद्धार्थ शुक्ला ने शो के फिक्स होने पर कहा था कि- ये बहुत ही दुख की बात है कि कुछ लोग इस तरह की बात सोचते हैं। मैं इन बातों पर क्या ही रिएक्ट कर सकता हूं। मेरी जर्नी काफी मुश्किल थी, इसके बाद ही मैंने ये टाइटल जीता। 

 किश्वर मर्चेंट ने किया ये ट्वीट 
सिद्धार्थ के जीतने पर गौहर खान, किश्वर मर्चेंट ने नाखुशी जाहिर की है। गौहर खान ने सोशल मीडिया पर लिखा-''वास्तव में वो सब गुण जो एक विजेता के पास होने चाहिए आसिम में थे। उनका जर्नी वीडियो ये सब कुछ साफ कहता है।'

किश्वर मर्चेंट ने सोशल मीडिया पर लिखा- 'क्या प्रिडिक्टेबल सीजन है.. पारस पैसों के साथ, आसिम और सिड टॉप-2, और पूरी तरह से अनडिजर्विंग उम्मीदवार जीत गया।' वहीं, प्रियंका चोपड़ा की बहन मीरा चोपड़ा ने लिखा- ' हमें एक अंदर के सोर्स ने पहले ही बता दिया था कि शो फिक्स है और सिद्धार्थ शुक्ला को विनर बनाया जा रहा है।'

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ट्वीट 
बिग बॉस-13 के ग्रैंड फिनाले के बाद फेरिया(Feriha)नाम की लड़की का ट्वीट खूब वायरल हो रहा है। फेरिया चैनल की क्रिएटिव टीम का हिस्सा होने का दावा कर ही हैं। उन्होंने ने लिखा, 'मैंने डिसाइड किया है कि मैं कलर्स टीवी की जॉब छोड़ रही हैं।'

 फेरिया ने ट्वीट में आगे लिखा- 'मैंने यहां पर क्रिएटिव डिपार्टमेंट में काम करते वक्त भयानक टाइम देखा है और मैं खुद को एक फिक्स्ड शो का हिस्सा नहीं बना सकती हूं। चैनल कम वोटों के बावजूद सिद्धार्थ शुक्ला को विजेता बनाने के लिए उत्सुक है। क्षमा करें, मैं इसका हिस्सा नहीं हो सकती।' हालांकि इसमें कितनी सच्चाई ये नहीं कहा जा सकता है।'
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।