लाइव टीवी

Jaan Kumar Sanu का छलका दर्द, कहा- कुमार सानू का बेटा होने के कारण झेली तकलीफ, नौकरी से हुआ रिजेक्ट

Jaan Kumar Sanu, Kumar Sanu
Updated Aug 01, 2021 | 18:15 IST

Jaan Kumar Sanu on father Kumar Sanu: बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट जान कुमार सानू ने अपने स्ट्रगल के बारे में खुलकर बात की है। जान ने बताया कि कुमार सानू का बेटा होने के कारण उन्हें नौकरी में रिजेक्ट किया गया।

Loading ...
Jaan Kumar Sanu, Kumar SanuJaan Kumar Sanu, Kumar Sanu
Jaan Kumar Sanu, Kumar Sanu
मुख्य बातें
  • जान कुमार सानू ने पिता कुमार सानू पर खुलकर बात की है।
  • जान कुमार सानू ने कहा कि उन्हें कुमार सानू का बेटे होने के कारण परेशानी झेली।
  • जान कुमार सानू के मुताबिक पिता के कारण उन्हें रिजेक्ट किया था।

मुंबई.बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट जान कुमार सानू ने अपने पिता कुमार सानू के साथ रिश्ते पर खुलकर बात की है। जान कुमार सानू ने कहा कि अपने पिता के कारण उन्हें नौकरी में रिजेक्ट कर दिया गया था। 

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में जान कुमार सानू  ने कहा, 'मैं कहूंगा कि मैंने कुमार सानू का बेटा होने के कारण किसी भी नॉर्मल व्यक्ति से दोगुना संघर्ष किया है। लोगों को लगता है कि मैं चांदी की चम्मच लेकर पैदा हुआ, मेरे लिए सब आसाना है। ऐसा कुछ भी नहीं है। उन्हें लगता है कि मेरे पास बहुत ज्यादा काम है। इस कारण किसी दूसरे को मौका देना चाहिए। '

BiggBoss14:JaanKumarSanu:Myfatherdivorcedmymotherandrefusedtobeapartofourlivesalltheseyears-TimesofIndia

नहीं सुनी मेरी बात
जान कुमार सानू आगे कहते हैं, 'मेरी कोई भी बात नहीं सुनी गई। मेरा गाना सुनने से पहले ही मुझे ठुकरा दिया गया था। मैं आज भी खुद को साबित करने के लिए लड़ाई लड़ रहा हूं। मेरे पिता कभी मेरी लाइफ का हिस्सा नहीं रहे। जब मेरी मां प्रेग्नेंटी थीं तो माता-पिता एक दूसरे से अलग हो गए थे। प्रोफेशनल लाइफ में भी पिता ने मेरी मदद नहीं की थी।' 

बिग बॉस में उठा था नेपोटिज्म का मुद्दा
राहुल वैद्य ने बिग बॉस के घर के अंदर नेपोटिज्म का मुद्दा उठाया था। राहुल वैद्य ने जान कुमार सानू को नोमिनेट करते हुए कहा था कि उन्हें नेपोटिज्म से दिक्कत हैं। जान अपने पिता कुमार सानू की वजह से इंडस्ट्री में टिके हुए हैं। 

राहुल वैद्य की बात सुनकर जान कुमार सानू नाराज हो गए थे। उन्होंने कहा था कि वह भाग्यशाली हैं कि वह कुमार सानू के बेटे हैं। जान ने आगे कहा कि, 'मैं जब छोटा था उस दौरान मेरे माता-पिता अलग हो गए थे। मेरी मम्मी ने मेरी परवरिश की है।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।