- बिग बॉस 15 ओटीटी आठ अगस्त को वूट ओटीटी पर स्ट्रीम हो रहा है।
- एक दिन पहले घर के अंदर की पहली झलक दिखाई दी है।
- बिग बॉस 15 ओटीटी को करण जौहर होस्ट करेंगे।
मुंबई. बिग बॉस 15 ओटीटी प्लेटफॉर्म में आठ अगस्त से स्ट्रीम हो रहा है। उससे पहले बिग बॉस के घर की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फोटोज में घर के अंदर की पहली झलक दिखाई गई है।
बिग बॉस में ये पहला मौका है जब ये शो टीवी से पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ रहा है। बिग बॉस 15 ओटीटी को करण जौहर होस्ट करेंगे। इससे पहले मेकर्स ने घर की झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है। प्रोमो में करण जौहर घर का दरवाजा खोल रहे हैं। वहीं, बैकग्राउंड में कभी खुशी कभी गम का थीम म्यूजिक बज रहा है। प्रोमो के साथ मेकर्स ने लिखा, 'अब कुछ दिन का इंतजार, हम है तैयार आरती की थाली लेकर। कह दिया बस कह दिया।'
अंदर से ऐसा है घर
बिग बॉस के घर अंदर की शरुआत एक बड़े हॉल से होती है। इसके अलावा लिविंग रूम, बाथरूम, किचन एरिया और डाइनिंग एरिया है। वहीं, घर के बाहर ग्रीन गार्डन, स्विमिंग पूल जैसी सुविधा भी मौजूद है।
आपको बता दें कि बिग बॉस 15 में इस बार कई सेलेब्स हिस्सा ले रहे हैं। ये आठ अगस्त से 24 घंटों और सातों दिन वूट ऐप पर स्ट्रीम होगा। शो के कुछ ही कंटेस्टेंट्स को मुख्य शो का हिस्सा बनने को मिलेगा।
ये होंगे 13 कंटेस्टेंट
मेकर्स ने टेलीविजन के बजाय बिग बॉस को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लाए जाने की योजना बनाई गई है। बीते सालों में ऑनलाइन मिले शानदार रिस्पॉन्स के बाद निर्माताओं की ओर से यह कदम उठाया गया है।
बिग बॉस 15 में इस बार अक्षरा सिंह, करण नाथ, नेहा भसीन, प्रतीक सहजपाल, दिव्या अग्रवाल, अनुषा दांडेकर, रिद्धिमा पंडित, उर्फी जावेद, मनस्वी वशिष्ठ, जीशान मलिक, नेहा मलिक और पवित्र लक्ष्मी इस शो में हिस्सा लेंगी।