- बिग बॉस 15 में अभिजीत बिचुकले बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट शामिल हुए हैं।
- अभिजीत बिचुकले इससे पहले बिग बॉस मराठी के दूसरे सीजन के कंटेस्टेंट थे।
- अभिजीत बिचुकले को पुलिस ने बिग बॉस के घर से गिरफ्तार किया था।
मुंबई. बिग बॉस 15 में रश्मि देसाई, देवोलीना भट्टाचार्जी और अभिजीत बिचुकले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट घर में एंट्री लेंगे। रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी सीजन 13 की कंटेस्टेंट रही। वहीं, अभिजीत बिचुकले मराठी बिग बॉस सीजन 2 के कंटेस्टेंट रहे हैं।
अभिजीत बिचुकले ने खुद को आर्टिस्ट, राइटर, कवि, सिंगर और कंपोजिशन मेकर बताया है। यही नहीं, अभिजीत नगर निगम से लेकर संसद का भी चुनाव लड़ चुके हैं। वह एक दिन देश का पीएम या फिर राष्ट्रपति बनना चाहते हैं। वहीं, घर में जाने से पहले उन्होंने सलमान खान और महेश मांजरेकर को बताया कि हिंसक कंटेस्टेंट को वह ठीक कर देंगे।
जा चुके हैं जेल
अभिजीत बिचुकले को 'बिग बॉस मराठी' के सेट से गिरफ्तार किया गया था। साल 2015 में अभिजीत चेक बाउंस मामले में आरोपी थे। अभिजीत को कई बार समन दिया गया। लेकिन जब वह पेश नहीं हुए तो उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया गया था। इसके बाद साल 2019 में पुलिस बिग बॉस के सेट पर पहुंची थीं और उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। उन्हें सतारा कोर्ट में पेश किया गया था।
केवल टॉप पांच रहेंगे सेफ
आपको बता दें कि बिग बॉस ने 'वीआईपी एक्सेस जोन' टास्क शुरू किया है। बिग बॉस ने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री के बाद कहा कि पांच सदस्यों को छोड़कर बाकी सब लोग घर से बेघर हो जाएंगे।'
प्रोमो के मुताबिक नेहा भसीन घरवालों को बिग बॉस का फरमान पढ़कर सुनाती हैं, 'अगले 48 घंटों में हमें पता चल जाएगा कि कौन हैं इस सीजन के टॉप-5, बाकी सारे घर से बाहर।'