लाइव टीवी

Bigg Boss 16 : जन्नत जुबैर से लेकर शिविन नारंग तक ये है बिग बॉस के कंफर्म कंटेस्टेंट्स, शो में दिखेंगे ये बड़े चेहरे

celebs in bigg boss 16
Updated Sep 22, 2022 | 10:08 IST

Bigg Boss 16 Confirmed Contestants : बिग बॉस 16 को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है। हर कोई जानना चाहता है कि इस बार कौन- कौन से कंटेस्टेंट शो में हिस्सा लेने वाले हैं। बिग बॉस 16 के कंफर्म कंटेस्टेंट्स की लिस्ट सामने आ गई है।

Loading ...
celebs in bigg boss 16celebs in bigg boss 16
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
celebs in bigg boss 16
मुख्य बातें
  • बिग बॉस 16 को लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड है
  • कलर्स टीवी ने हाल ही में शो का प्रोमो रिलीज किया है
  • बिग बॉस 16 के कंफर्म कंटेस्टेंट्स की लिस्ट सामने आई है

Bigg Boss 16 Confirmed Contestants : कलर्स टीवी के मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 16 को लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड है। हाल ही में शो का प्रोमो आउट हुआ था। प्रोमो में सलमान कहते हैं इस बार बिग बॉस 16 में कोई रूल्स नहीं होगा। हर बार हमने कंटेस्टेंट्स को गेम खेलते देखा है। इस बार खुद बिग बॉस गेम खेलेंगे। शो का प्रोमो काफी मजेदार है। ऐसे में फैंस जानना चाहते हैं कि कौन से कंटेस्टेंट्स इस बार शो में हिस्सा ले रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शिविन नारंग, कनिका मान, शालीन भनोत, जन्नत जुबैर और टीना दत्ता तक बिग बॉस के कंफर्म कंटेस्टेंट्स है।

शिविन नारंग

shivingnarang

शिविन नारंग टीवी के पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं। इस बार शिविन बिग बॉस 16 में नजर आने वाले हैं। इससे पहले वो खतरों के खिलाड़ी 10 में नजर आए थे। पिछले साल बिग बॉस 15 में बतौर वाइल्ड कार्ड शिविन नजर आने वाले थे। लेकिन उन्होंने कहा मैं शो की शुरुआत से रहना चाहता हूं।

कनिका मान

कनिका मान बिग बॉस 16 की कंफर्म सदस्य है। सोर्स के मुताबिक एक्ट्रेस ने इस शो को साइन किया है। कनिका खतरों के खिलाड़ी 12 में भी नजर आ चुकी हैं।

जन्नत जुबैर

जन्नत जुबैर इस शो में नजर आने वाली हैं। हालांकि फैजल शेख ने इस शो को अभी कंफर्म नहीं किया है। शो में जन्नत छोटा पैकेट बड़ा धमाका होगी।

मदिराक्षी मुंडले

मदिराक्षी मुंडले बिग बॉस 16 की कंफर्म कंटेस्टेंट हैं। उन्हें सिया के राम शो से पहचान मिली थी। एक्ट्रेस ने कई साउथ फिल्मों में भी काम किया है।

प्रकृति मिश्रा

ओडिया एक्ट्रेस प्रकृति मिश्रा भी बिग बॉस 16 में नजर आने वाली है। एक्ट्रेस को आपने बिट्टी बिजनेस वाली में देखा होगा। एक्ट्रेस पिछले दिनों भी विवादों में रह चुकी हैं।

शालीन भनोट

शालीन भनोट बिग बॉस 16 के कंफर्म कंटेस्टेंट है। एक्टर टीवी का पॉपुलर चेहरा है। शालीन भनोट ने खतरों के  खिलाड़ी में भी हिस्सा लिया था।

टीना दत्ता

उतरन फेम एक्ट्रेस टीना दत्ता इस बार बिग बॉस 16 की कंफर्म कंटेस्टेंट हैं। हर साल एक्ट्रेस के नाम पर चर्चा होती है। इस बार वो घर के अंदर जाएगी। टीना की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।