लाइव टीवी

Bigg Boss 16 Promo : सलमान खान के शो बिग बॉस 16 का प्रोमो आउट, इस बार कंटेस्टेंट नहीं खुद बिग बॉस खेलेंगे गेम

bigg boss 16 promo
Updated Sep 11, 2022 | 23:03 IST

Bigg Boss 16 Promo : सलमान खान के शो बिग बॉस 16 का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे हैं। शो को लेकर पिछले दिनों कुछ कंटेस्टेंट्स के नाम जरूर सामने आए थे। अब कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम पर शो का पहला प्रोमो रिलीज हुआ है।

Loading ...
bigg boss 16 promobigg boss 16 promo
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
bigg boss 16 promo
मुख्य बातें
  • सलमान खान के शो बिग बॉस 16 का प्रोमो हुआ रिलीज
  • प्रोमो में अनोखे अंदाज में नजर आए सलमान खान
  • बिग बॉस 16 में शामिल हो सकते हैं ये कंटेस्टेंट्स

Bigg boss 16 Promo : सलमान खान के मोस्ट अवेटेड शो बिग बॉस 16 का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे हैं। हर साल बिग बॉस में नया थीम जारी होता है। इस बार भी हमेशा की तरह बिग बॉस पहले से काफी अलग अंदाज में नजर आने वाला है। मेकर्स ने दर्शकों की उत्सुकता को बढ़ाने के लिए बिग बॉस 16 का नया प्रोमो जारी किया है। प्रोमो में सलमान खान अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. 

कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पर नया प्रोमो शेयर किया है। इस प्रोमो को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा है, इन 15 सालों में सबने खेला अपना -अपना गेम, लेकिन अब बारी है बिग बॉस के खेलने की। देखिए बिग बॉस 16 जल्द ही, कलर्स पर।

बिग बॉस 16 का प्रोमो हुआ रिलीज

प्रोमो में सलमान कहते हैं कि इस बार बिग बॉस खुद खेलेंगे। प्रोमो की शुरुआत में पुराने सीजन के पॉपुलर कंटेस्टेंट्स की झलक दिखाई गई है, जिसमें गौहर खान, हिना खान, शिल्पा शिंदे और सिद्धार्थ और शहनाज नजर आ रहे हैं। सलमान खान ऑल ब्लैक लुक में काफी स्टाइलिश लग रहे हैं।

ये भी पढ़ें - करण जौहर ने किया पारस कलनावत का सपोर्ट, अनुपमा छोड़ झलक दिखला जा 10 शो करना बताया सही फैसला

शो में नजर आ सकते हैं ये कंटेस्टेंट्स

कुछ दिन पहले सलमान खान ने फोटो शेयर कर बताया था कि बिग बॉस का प्रोमो शूट हो रहा है। इस बार बिग बॉस का ये सीजन एक्वा थीम पर आधारित होगा। इस थीम के हिसाब से पूरे घर को बनाया गया है। शो के लिए जन्नत जुबैर, विवयन डीसेना, अर्जुन बिजलानी, फरमानी नाज, मुनव्वर फारुखी जैसे कई अन्य पॉपुलर सेलेब्स से संपर्क किया गया है। हालांकि अभी तक कोई भी कंटेस्टेंट कंफर्म नहीं है। बिग बॉस 16 अक्टूबर के पहले हफ्ते में ऑन एयर हो सकता है।

 


 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।