लाइव टीवी

Charu Asopa की बेटी के हाथ-पैर और मुंह में हुई ये बीमारी, आधी रात अस्पताल भागी एक्ट्रेस

Updated Jul 27, 2022 | 22:10 IST

Charu Asopa Daughter's Health: एक्ट्रेस चारू असोपा की बेटी की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। एक्ट्रेस ने अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी है। जानिए कैसी है चारू असोपा की बेटी की तबीयत...

Loading ...
Charu Asopa Daughter
मुख्य बातें
  • एक्ट्रेस चारू असोपा की बेटी की तबीयत अचानक खराब हो गई थी।
  • चारू असोपा ने अपने यूट्यूब चैनल पर इसका खुलासा किया है।
  • चारू ने बताया कि उनकी बेटी ठीक से खा-पी भी नहीं पा रही हैं।

Charu Asopa Daughter's Health. एक्ट्रेस चारू असोपा और राजीव सेन अपने तलाक को लेकर सुर्खियों में हैं। चारू और राजीव साल 2021 में बेटी के पेरेंट्स बने थे। चारू अकेले अपनी बेटी जियाना की परवरिश कर रही हैं। चारू असोपा अपने यूट्यूब चैनल के जरिए फैंस को जियाना से जुड़ी अपडेट्स देती हैं। चारू ने बताया कि उनकी बेटी की तबीयत ठीक नहीं है। इस कारण बच्ची ठीक से खा-पी भी नहीं पा रही है। इसके बाद चारू जियाना को रात ढाई बजे अस्पताल लेकर गई थीं।   

चारू असोपा (Charu Asopa) अपने यूट्यब चैनल पर लाइव आई थीं। उन्होंने अपने फैंस को बताया कि उनकी बेटी जियाना के हाथ, पैर और मुंह की बीमारी से पीड़ित हैं। उनके चेहरे, हाथ और गले के अंदर फफोले हो गए हैं। इस कारण से वह खाना भी नहीं खा रही हैं। बकौल एक्ट्रेस, 'मेरी बेटी इतनी परेशान है कि वह बस रोते ही रहती है। उसकी दवाएं चल रही हैं। इस बीमारी को एचएमडी कहते हैं। बेटी की हालत इतनी खराब है कि उसके पास ही हर वक्त रहना पड़ता है। मैं अकेली हूं तो मुझे नहीं पता कि कैसे सब करना है पर मुझे हिम्मत जुटानी होगी।'   

Also Read: Charu Asopa ने राजीव सेन को भेजा लीगल नोटिस, एक्टर ने लगाया था 'पहली शादी' छिपाने का आरोप

रात ढाई बजे गईं अस्पताल
चारू अपने वीडियो में आगे कहती हैं कि, 'मैंने रात को सामान पैक किया और जियाना को उठाया, जो रो रही थी। मैं रात ढाई बजे अस्पताल की तरफ रवाना हो गई। यहां तक डॉक्टर भी नहीं पता लगा पा रहे थे कि क्या समस्या है। उन्होंने उसे पेट दर्द की दवा दी। हम वापस लौटे तो जियाना कुछ देर सो गई लेकिन, फिर से रोने लगी। अगले दिन दोपहर में जियाना के चेहरे और हाथ पर लाल धब्बे दिख रहे थे। मैंने चाइल्ड स्पेशलिस्ट से बात की जो फिलहाल विदेश में हैं। उन्होंने कंफर्म किया कि जियाना को हाथ, पैर और मुंह की बीमारी है।'

चारू वीडियो के आखिर में कहती हैं कि जियाना जल्द ही ठीक हो जाएगी क्योंकि अब समस्या का पता चल गया है। हालांकि, इस पूरे एपिसोड से उन्हें ये सबक मिला है कि घबराना नहीं है और धैर्य रखना है। घबराने से समस्या बढ़ती है। एक्ट्रेस के मुताबिक, 'हर एक औरत बहुत ज्यादा मजबूत होती है। नई बनीं मांओं को मेरा सलाम। जब भी मुसीबतें आएं अपनी ताकत को पहचानें और जानें कि आप कितनी मजबूत हैं।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।