- अभिनेत्री चारवी सराफ ने हाल ही में अपने लिए नया घर खरीदा है।
- गणेश चतुर्थी के मौके चारवी सराफ अपने इस नए घर में शिफ्ट हो गई हैं।
- चारवी खुद अब अपने घर का इंटीरियर और डेकोरेशन करेंगी।
कसौटी जिंदगी की-2 की शिवानी यानि अभिनेत्री चारवी सराफ इन दिनों काफी खुश हैं। सीरियल में चारवी सराफ फिलहाल सेंटर ऑफ अट्रेक्शन बनी हुई हैं। क्योंकि कसौटी जिंदगी की-2 में इस मौके पर रोनित के साथ उनकी शादी का ट्रेक दिखाया जा रहा है। वहीं रियल लाइफ में भी चारवी सराफ काफी खुश हैं और इन दिनों सेलिब्रिशन मूड में हैं। जिसका कारण टीवी एक्ट्रेस चारवी सराफ का नया घर है।
जी हां अभिनेत्री चारवी सराफ ने हाल ही में अपने लिए नया घर खरीदा है। इस नए अशियाने में चारवी सराफ शिफ्ट भी हो गई हैं। एक जाने माने कॉम्प्लेक्स में कसौटी जिंदगी की-2 अभिनेत्री चारवी सराफ ने 3 बीएचके अपार्टमेंट खरीदा है। गणेश चतुर्थी के मौके चारवी सराफ अपने इस नए घर में शिफ्ट हो गई हैं।
अभिनेत्री चारवी सराफ ने बताया, 'मैं दिल्ली से बिलॉन्ग करती हूं, इसलिए वहां गणेश चतुर्थी का उत्सव नहीं मनाया जाता है। हालांकि, पिछले कुछ वर्षों से मैं मुंबई में रह रही हूं और इस त्योहार का पूरा आनंद ले रही हूं। मैंने गणेश चतुर्थी पर एक बड़े अपार्टमेंट में शिफ्ट होना पसंद किया, क्योंकि मुझे लगता है कि ये अच्छे शगुन का प्रतीक है।'
घर का इंटीरियर खुद सजाएंगी चारवी सराफ
घर के बारे में बात करते हुए कसौटी जिंदगी की-2 अभिनेत्री चारवी सराफ ने बताया, 'यह एक अच्छा आरामदायक 3BHK घर है। मैं अपने परिवार के साथ यहां शिफ्ट हुई हूं। सबसे अच्छी बात यह है कि घर मेरे सेट के काफी करीब है। इसलिए, अब मुझे ट्रेवल के बारे में चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। मैं खुद घर के इंटीरियर और डेकोरेशन को करूंगी। मैं हमेशा खुद ही सजावट करना चाहती था और आखिरकार मुझे मौका मिल गया। लेकिन मैं अपना समय लूंगी और घर के लिए एक प्लानिंग बनाऊंगी।'
जब कोरोना टेस्ट के लिए परेशान हुईं चारवी सराफ
दिल्ली में कोरोना टेस्ट को लेकर 'कसौटी जिन्दगी की' एक्ट्रेस चारवी सराफ भी परेशानी से गुजर चुकी हैं। कई दिनों तक उनको टेस्ट के लिए मशक्त करनी पड़ी और उनका अनुभव अच्छा नहीं रहा था। चारवी सराफ ने बताया कहा था कि टेस्ट के लिए काफी कोशिशें नाकाम हुई थीं। बकॉल चारवी सराफ, 'जब मैंने अपने नियमित डॉक्टरों को इस बारे में सूचित किया तो उन्होंने मना कर दिया कि उनके पास टेस्ट किट नहीं है। इसके बाद उन्होंने जांच के लिए प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में फोन किया मगर उसका भी कोई फाएदा नहीं हुआ। हेल्पलाइन नंबर भी ट्राय किए लेकिन कहीं से कोई सॉल्यूशन नहीं मिला।'