- 'छोटी सरदारनी' के एक्टर अमल शेरावत के पिता का कोविड-19 से निधन
- अमल शेरावत ने बताया कि उनके पिता में नहीं थे कोरोना वायरस के लक्षण
- पिता के बाद अमल की मां को भी हो गया था कोरोना
पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस से लड़ रही हैं और भारत भी इससे जूझ रहा है। देश में अब तक करीब 13 लाख केस सामने आ चुके हैं और कई सेलेब्स व उनके परिवार भी इस जानलेवा वायरस की चपेट में आ चुके हैं।
एक्टर के पिता में नहीं थे कोरोना के लक्षण
टीवी सीरियल छोटी सरदारनी के एक्टर अमल शेरावत मुश्किल समय से गुजर रहे हैं। हाल ही में उनके पिता का कोविड- 19 के चलते निधन हो गया तो वहीं उनकी मां भी इस वायरस से जूझ चुकी हैं। अमल ने अपने पिता की मौत के बारे में बात करते हुए बताया, 'मेरे पिता में इसके कोई लक्षण नहीं थे, हम उन्हें किसी और परेशानी के चलते अस्पताल लेकर गए थे। लेकिन जब वहां उनका कोविड 19 का टेस्ट हुआ तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद मैंने उन्हें थोड़े समय के लिए देखा। वो आईसीयू में थे और पिछले महीने कार्डियक अरेस्ट के चलते उनका निधन हो गया।'
पिता के जाने से गहरे दुख में हैं अमल
अमल शेरावत अपने पिता के निधन से काफी आहत हैं। इस बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा, 'यह ऐसा नुकसान है जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती। लेकिन वो हमें बहुत अच्छी यादों के साथ छोड़कर गए हैं जो इस मुश्किल समय में गुजरने में हमारी मदद कर रहा है।'
मां को भी हुआ कोरोना
अमल के पिता के निधन के बाद ही उनकी मां को भी कोरोना हो गया था, लेकिन अब वो ठीक हो गई हैं। इस बारे में अमल ने कहा, 'यह बहुत ही अप्रत्याशित वायरस है, जहां मेरे पिता सर्वाइव नहीं कर सके वहीं मेरी मां डायबिटीक होते हुए भी ठीक हो गईं। वो अब शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से ठीक हैं। मेरे पिता हमेशा उन्हें हमारे घर की आयरन लेडी कहते थे और वो सही थे।'
मां के साथ दिल्ली में हैं एक्टर
अमल इस समय अपनी मां के साथ दिल्ली में हैं वहीं उनकी पत्नी नेहा तलवार, अपने बेटे के साथ मुंबई में हैं। अपनी पत्नी के बारे में बात करते हुए अमल ने कहा, 'इस मुश्किल समय में मैंने नेहा का अलग चेहरा देखा। उसने अकेले हमारे बेटे का ख्याल रखा और सभी चीजें मैनेज की।' इसके साथ ही उन्होंने इस मुश्किल समय में उनका साथ देने के लिए अपने प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स का भी शुक्रिया अदा किया।