लाइव टीवी

63 साल के Puneet Issar कर रहे TV पर वापसी, निम्रत कौर-अविनाश रेकी के शो Choti Sarrdaarni में लेंगे नई एंट्री

Updated May 31, 2021 | 14:27 IST

Puneet Issar TV Comeback With Choti Sarrdaarni: टीवी सीरियल छोटी सरदारनी में पुनीत इस्सर की नई एंट्री हो रही है। निम्रत कौर अहलूवालिया और अविनाश रेकी के शो पुनीत अहम रोल निभाएंगे। जानें डिटेल।

Loading ...
पुनीत इस्सर।
मुख्य बातें
  • टीवी सीरियल छोटी सरदारनी में नई एंट्री होने जा रही है।
  • शो की कास्ट में अब पुनीत इस्सर का नाम जुड़ने वाला है।
  • पुनीत अगले हफ्ते से दिल्ली में शूटिंग शुरू करेंगे।

दिग्गज अभिनेता पुनीत इस्सर लगभग 6 साल बाद टीवी पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। आखिरी बार बिग बॉस 8 में पुनीत इस्सर को देखा गया था। अब टीवी सीरियल छोटी सरदारनी में नई एंट्री होने जा रही है। निम्रत कौर अहलूवालिया और अविनाश रेकी के टीवी शो छोटी सरदारनी की कास्ट में कोई और नहीं बल्कि पुनीत इस्सर जुड़ने वाले हैं। पुनीत इस्सर को इस टीवी शो में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए चुना गया है। स्टारकास्ट में पुनीत इस्सर शामिल हो रहे हैं और वो अगले हफ्ते दिल्ली में शूटिंग शुरू करेंगे।

महाभारत, भारत की खोज, बेताल पच्चीसी और नीली आंखें जैसे टीवी शोज का हिस्सा रहे पुनीत इस्सर छोटी सरदारनी में एक दमदार रोल निभाने वाले हैं। अभिनेता पुनीत इस्सर ने बताया, 'यह एक दिलचस्प किरदार है। मुझे हीरो (अवनीश रेखी) तायाजी के रूप में पेश किया जाएगा और परिवार के पितामह की भूमिका निभाऊंगा। चरित्र एक मजबूत और राजसी व्यक्ति का है। यह वह शॉर्ट जानकारी है जो मुझे अब तक दी गई है। निर्माता जल्द मेरे साथ एक स्केच और ग्राफ शेयर करेंगे। जब टीवी शो करने की बात आती है तो मैं सिलेक्टिव होता हूं। ये नया किरदार उत्साहित और दिलचस्प बनाने वाला है।'

बायो-बबल में हो रही छोटी सरदारनी की शूटिंग 
कोरोना महामारी के कारण, कई सीनियर कलाकार अपने टीवी शो से ब्रेक पर हैं। साथ ही महाराष्ट्र में शूटिंग बंद होने से कई सेट दूसरे राज्यों में चले गए हैं। हालांकि, पुनीत इस्सर का मानना है कि शो चलते रहना चाहिए। 63 साल के अभिनेता पुनीत इस्सर बताते हैं, 'मैं मानता हूं कि हम घातक दूसरी लहर से लड़ रहे हैं। लेकिन जीवन चलते रहना चाहिए... काम रुक नहीं सकता। मेरे लिए उम्र सिर्फ एक नंबर है। मैं शारीरिक रूप से फिट और मानसिक रूप से मजबूत हूं। मैं सकारात्मक सोच के साथ काम करता हूं। यह युवा या वरिष्ठ कलाकारों के बारे में नहीं है। सभी को सावधान रहना है, सभी एहतियाती नियमों का पालन करना है। नियमित रूप से हाथ धोना है, मास्क लगाना है और सामाजिक दूरी बनाए रखना है। छोटी सरदारनी की यूनिट बायो-बबल में शूटिंग कर रही है, जिससे सेट पर काम करने वालों के लिए माहौल सुरक्षित हो गया है।'

3 घंटे रोजाना वर्कआउट करते हैं पुनीत इस्सर 
पुनीत इस्सर टीवी शो के सेट पर लौटने के लिए तैयार हैं, पर क्या उनका परिवार उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित है? अभिनेता पुनीत बताते हैं, 'मेरी पत्नी, बेटा और मैं अपने स्वास्थ्य, डाइट के बारे में बहुत पाबंद हैं। मैं रोजाना तीन घंटे वर्कआउट करता हूं। मेरा बेटा वेट ट्रेनिंग और मार्शल आर्ट में है। दरअसल, मेरी पत्नी घर में सबसे अनुशासित हैं। वे जानते हैं कि मैं सावधान रहूंगा और इस अवसर को लेने के लिए खुश हूं। एहतियात बरतना होगा और सब अच्छा होगा।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।