- डांस दीवाने 3 के होस्ट राघव जुयाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
- राघव जुयाल असम की एक कंटेस्टेंट गुंजन सिन्हा पर नस्लभेदी कमेंट कर रहे हैं।
- राघव जुयाल ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर माफी मांगी है।
मुंबई. रिएलिटी शो डांस दीवाने 3 के होस्ट राघव जुयाल के एक वीडियो पर विवाद हो रहा है। वीडियो में राघव जुयाल असम से आईं कंटेस्टेंट गुंजन सिन्हा पर नस्लभेदी टिप्पणी कह रहे हैं। इसके बाद असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने भी राघव के इस व्यवहार की आलोचना की है। विवाद बढ़ने के बाद अब होस्ट ने सफाई जारी कर माफी मांगी है।
राघव जुयाल ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में राघव कह रहे हैं कि छोटी सी क्लिप ने एक गलतफहमी पैदा की है। एक्टर और होस्ट के मुताबिक असम की गुंजन सिन्हा से उनकी रुचियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया था किया कि वह टूटी-फूटी चाइनीज में बात कर सकती हैं। इसी कारण उन्होंने पिछले कुछ एपिसोड में ऐसे ही कंटेस्टेंट को बुलाया था।'
कहा- 'पूर्वोत्तर से हैं काफी दोस्त'
राघव ने वीडियो में कहा कि उनके पूर्वोत्तर राज्यों से काफी अच्छे दोस्त हैं। ऐसे में अगर उनके किसी परिचित को ठेस पहुंची है तो वह माफी मांगते हैं। इसके अलावा उन्होंने पूरा एपिसोड देखने का आग्रह किया है। आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर राघव जुयाल की क्लिप वायरल हुई थी। इसमें वह असम की एक कंटेस्टेंट गुंजन का परिचय दे रहे हैं। यूजर्स ने आरोप लगाया कि राघव का कमेंट 'नस्लवादी' था।
असम सीएम ने किया ट्वीट
राघव जुयाल के कमेंट की असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने भी आलोचना की है। असम सीएम ने ट्वीट कर लिखा, 'मेरे नोटिस में आया है कि एक रिएलिटी शो के होस्ट ने असम की कंटेस्टेंट पर नस्लवादी टिप्पणी की है।'
असम सीएम आगे लिखते हैं, 'ये बेहद शर्मनाक है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। हमारे देश में नस्लवाद के लिए कोई भी जगह नहीं है और हम सभी को इसकी स्पष्ट शब्दों में आलोचना करनी चाहिए।'