- भाबीजी घर पर हैं के मलखान यानी दीपेश भान का निधन हो गया है।
- टिल्लू यानी सलीम जैदी ने दीपेश के आखिरी वक्त के बारे में बताया।
- सलीम जैदी ने बताया कि दीपेश की आंखों से खून बह रहा था।
Salim Zaidi on Deepesh Bhan:. भाबीजी घर पर हैं के मलखान यानी दीपेश भान (Deepesh Bhan Death) के निधन से टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर हैं। 41 साल के दीपेश भान क्रिकेट खेलते वक्त अचानक गिर गए थे। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। सीरियल भाबीजी घर पर हैं की स्टारकास्ट उनके निधन के बाद से ही उनसे जुड़ी अपनी यादें साझा कर रहे हैं। अब शो में टिल्लू का किरदार निभाने वाले सलीम जैदी ने दीपेश भान के आखिरी पलों के बारे में बताया है।
नवभारत टाइम्स से बातचीत में सलीम जैदी (Salim Zaidi) ने बताया कि, 'दीपेश के साथ उनकी सोसाइटी के लोग थे। दीपेश क्रिकेट खेल रहे थे। उन्होंने एक ओवर खेला और छह गेंद भी डाली। अचानक उनकी कैप नीचे गिर गई। वह कैप उठाने के लिए नीचे झुके, जैसे ही वह खड़े हुए तो वह बेहोश होकर नीचे गिर गए। सब लोग भागकर उन्हें सोसाइटी से पांच मिनट दूर स्थित भक्ति वेदांत अस्पताल में ले गए। उनकी हल्की सी सांस चल रही थी। अस्पताल में उन्हें डॉक्टर ने देखा और मृत घोषित कर दिया। उनके आंख से खून आ रहा था तो कोई कह रहा कि उन्हें ब्रेन हेमरेज है तो कोई कह रहा है हार्ट अटैक है।'
सुबह आया था टीका का फोन
सलीम जैदी बताते हैं कि अंगूरी भाभी यानी शुभांगी अत्रे दीपेश भान की सोसाइटी में ही रहती हैं। बकौल सलीम, 'शुभांगी ने पहले वैभव माथुर (टीका) को कॉल किया। मुझे सुबह आठ बजे वैभव का फोन आया उसने मुझसे कहा कि हम बर्बाद हो गए हैं। मैंने पूछा क्या हुआ तो उन्होंने कहा कि हमारा साथी मलखान चला गया है। मुझे यकीन नहीं हुआ मैं उठकर बैठ गया। मैंने वैभव से कहा भाई मजाक मत करो। उसने बोला ये सच है। हम अस्पताल गए और दीपेश की डेड बॉडी देखी।'
सलीम आगे कहते हैं, 'हमने कल सेट पर एक मजेदार सीन की शूटिंग की थी। पैकअप के बाद सभी जल्दी घर चले गए थे। टीका, टिल्लू और मलखान सीरियल की जान थे। कोई भी सीन हम तीनों के बिना अधूरा था। दीपेश एकदम फिट और जिम जाने वाला बंदा था। ऐसा बंदा हमें छोड़कर अचानक चला गया यकीन करना मुश्किल है।'