- छोटे परदे पर बंद हो रहा एक और टीवी सीरियल।
- 'धड़कन जिंदगी की' सीरियल होगा खत्म।
Dhadkan Zindaggi Kii to go off air: छोटे परदे पर लगातार नए टीवी शो शुरू हो रहे हैं। अब इसी बीच खबर सामने आ रही है कि टीवी शो 'धड़कन जिंदगी की' बंद होने वाला है। जी हां, धड़कन जिंदगी की ऑफ एयर होने की तैयारी में है, पूरी कास्ट शो में अपनी जर्नी खत्म करने के लिए तैयार है। शो में अभिनेत्री अदिति गुप्ता, डॉ. दीपिका सिन्हा की भूमिका निभा रही हैं। अदिति का कहना है, 'शो के ऑफ एयर होने के करीब आते-आते मैं काफी भावुक हो गई हूं। इतने लंबे समय के बाद पहली बार, मुझे इतने मजबूत चरित्र के साथ जीने का मौका मिला, जिसने मेरे दिल को गहराई से छुआ है। दीपिका संघर्षों को देखने के बाद निडर होकर जीतती हैं, मुझे इससे इमोशनल रूप से बढ़ने में मदद मिली है और मैं गर्व से कह सकती हूं कि मैं और मजबूत हुई हूं।'
टीवी सीरियल धड़कन जिंदगी की में दीपिका की कहानी हर कामकाजी महिला के जीवन को दर्शाती है, जो खुद को पितृसत्तात्मक मानदंडों और अपने सपनों के बीच फंसा हुआ पाती है। 'मैं जीवन भर के लिए अपने अंदर दीपिका को गले लगाने जा रही हूं। मुझ पर विश्वास करने और मुझे ऐसी प्रभावशाली कहानी लाने का मौका देने के लिए शो के निर्माताओं की आभारी हूं, जिन्होंने एक ऐसे विषय पर बातचीत को बढ़ावा दिया, जिसके बारे में व्यापक रूप से बात नहीं की जाती है।'
अभिनेता रोहित पुरोहित भी 'धड़कन जिंदगी की' का हिस्सा बनकर खुद को बेहद लकी मान रहे हैं। अभिनेता रोहित बताते हैं, 'यह अलग तरह का एक अनूठा शो है। इसका हिस्सा बनना, यहां दोस्त बनाना और जीवन के कई सबक सीखना एक सम्मान की बात है। यह एक ऐसा अनुभव है जिसे मैं कभी नहीं भूल सकता।'
डॉ अभय साठे की भूमिका निभाने वाले विद्युत जेवियर ने का कहना है, 'डॉ. अभय के चरित्र ने मुझे एक अभिनेता के रूप में बहुत कुछ सीखने में मदद की है। इस तरह की एक अद्भुत टीम के साथ काम करने के लिए आभारी हूं।'