लाइव टीवी

TMKOC: वेब सीरीज में गालियों के इस्तेमाल पर भड़के 'जेठालाल' दिलीप जोशी, कहा- 'फिर नहाते हुए दिखा दें'

Updated Nov 06, 2020 | 18:46 IST

Dilip Joshi on Web series: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठालाल यानी दिलीप जोशी वेबसीरीज और ओटीटी प्लेटफॉर्म में गालियों के इस्तेमाल से काफी नाराज हैं। दिलीप ने कहा हर चीज की एक लिमिट होती है।

Loading ...
Dilip Joshi
मुख्य बातें
  • तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठालाल यानी दिलीप जोशी वेब सीरीज में इस्तेमाल होने वाली गालियों से नाराज हैं।
  • दिलीप जोशी ने कहा कि वेब सीरीज और स्टैंड अप कॉमेडी में बेवजह के अपशब्दों का इस्तेमाल भी बहुत ज्यादा होता है। 
  • दिलीप जोशी ने कहा, 'इन शब्दों का इस्तेमाल किए बिना भी आप अच्छा काम कर सकते हैं।'

मुंबई. तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठालाल यानी दिलीप जोशी वेब सीरीज में गाली-गलौच के इस्तेमाल से नाराज हैं। दिलीप जोशी ने कहा कि वेब सीरीज और स्टैंड अप कॉमेडी में बेवजह के अपशब्दों का इस्तेमाल भी बहुत ज्यादा होता है। 

यूट्यूबर सौरभ पंत के पॉड-कास्ट पर दिलीप जोशी ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि इस तरह के शब्दों के इस्तेमाल का कोई क्लॉज होता है या नहीं? लेकिन, इन शब्दों का इस्तेमाल किए बिना भी आप अच्छा काम कर सकते हैं।'

राज कपूर का उदाहरण देते हुए दिलीप कहते हैं, 'राज कपूर, ऋषिकेश मुखर्जी और श्याम बेनेगल जी ने बेहतरीन काम किया। उन लोगों ने कभी अपने काम में गाली को शामिल किया जाए।' 

'नहाते हुए दिखा दें' 
दिलीप जोशी ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहते हैं कि, 'यदि आप सच्चाई दिखाना चाहते हैं तो फिर लोगों का टॉयलेट जाते हैं। नहाने भी जाते हैं ते ये सभी चीजें भी दिखा दीजिए। 

बकौल दिलीप- 'आप ऑडियंस को क्या परोसते हैं? यह मायने रखता है। हर चीज की एक लिमिट होती है। हम एक समाज तो नहीं बना रहे हैं जो सिर्फ गालियां देकर ही बात करते हो।'

बन सकती है परेशान का सबब 
दिलीप जोशी आगे कहते हैं, 'कोई भी चीज अगर लिमिट से बाहर हो जाती है तो वह परेशानी का कारण हो जाती है। हमें वक्त के हिसाब से खुद को बदलकर आगे बढ़ना जरूरी है। पर गाली देना आगे बढ़ना है?'

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एक्टर आगे कहते हैं, 'जो पश्चिमी देशों में हो रहा है, उसे आप अपने यहां चाहते हैं। पश्चिम पूरब की संस्कृति की ओर देख रहा है। हमारे देश की संस्कृति और परम्पराएं सबसे पुरानी हैं।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।