- रामायण की स्टारकास्ट द कपिल शर्मा शो में पहुंची थीं।
- दीपिका ने बताया कि हेमा मालिनी ने उन्हें लिप्स्टिक न लगाने के लिए कहा था।
- दीपिका ने ये भी बताया कि सीता के रोल के बाद वह जींस नहीं पहन सकती थी।
मुंबई. द कपिल शर्मा शो के ताजा एपिसोड में रामानंद सागर की रामायण के राम (अरुण गोविल), सीता (दीपिका चिखलाखिया) और लक्ष्मण (सुनील लहारी) गेस्ट थे। दीपिका ने बताया कि उनसे हेमा मालिनी ने लिप्स्टिक न लगाने की सलाह दी थी।
दीपिका चिखलाखिया ने बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि- 'उन दिनों मैं नेल पॉलिश नहीं लगाती थी। जब भी मैं सेट पर होती थीं तो अपने नाखून काटा करती थीं। इसके अलावा लिप्स्टिक लगाने से बचती थीं।'
दीपिका कहती हैं- 'मुझे याद है कि हेमा मालिनीजी ने रामानंद सागर को फोन किया था। उन्होंने बताया था कि मैं लिप्स्टिक न लगाया करुं। ऐसा करने से मेरा किरदार और ज्यादा असली लगेगा।' दीपिका ने कपिल शर्मा शो में बताय था कि सीता का किरदार निभाने के बाद वह रियल लाइफ में जींस नहीं पहन सकी।
सीता के कारण नहीं मिले बड़े रोल
दीपिका ने बताया कि- 'सीता के रोल के फायदे और नुकसान दोनों थे। मुझे घर-घर में पहचाना जाने लगा। हालांकि, सीता की इमेज मेरे खिलाफ गई, क्योंकि मुझे इसके बाद टीवी पर ऐसे ही रोल मिलने लगे थे।'
दीपिका के मुताबिक- मैं जीनत अमान और हेमा मालिनी की तरह ग्लैमरस नहीं थी। यही वजह थी कि शायद मुझे बड़े रोल के लिए अप्रोच नहीं किया गया था। दीपिका साल 1991 से 1996 तक सांसद भी रही थीं। हालांकि, बिजनेसमैन हेमंत टोपीवाला से शादी के बाद उनका पूरा फोकस पर्सनल लाइफ पर रहा। वह लाइमलाइट से दूर चली गईं।
ऐसे मिला था सीता का रोल
दीपिका चिखलाखिया ने द कपिल शर्मा शो में बताया था कि उन्हें ये रोल कैसे मिला। बकौल दीपिका-'मैं सीरियल विक्रम बेताल की शूटिंग कर रही थीं। मैंने देखा सेट के बाहर बहुत सारे बच्चे हैं। मैंने जब पूछा तो बताया कि रामायण सीरियल में लव-कुश के रोल के लिए ऑडिशन हो रहा है।'
बकौल दीपिका-'मुझे रामानंद सागर ने ऑडिशन के लिए बुलाया। मैंने उनसे कहा कि मैं आपके साथ दो शो कर चुकी हूं तो ऑडिशन क्यों लेना। इस पर रामानंद सागर ने कहा कि सीता ऐसी लगे कि स्क्रीन पर उसे इंट्रोड्यूस न करना पड़े।'